Budget

Budget 2025: Walchandnagar Industries का शेयर 9% भागा, जानें वित्त मंत्री के किस ऐलान से स्टॉक ने लगाई छलांग

Budget 2025: परमाणु ऊर्जा-केंद्रित (Nuclear energy-focussed) शेयरों में आज तेजी नजर आई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minsiter Nirmala Sitharaman) ने 2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा विकसित करने के लक्ष्य की आज घोषणा की। इसके बाद न्यूक्लियर एनर्जी वाले स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। अपने बजट भाषण (budget speech) में वित्त मंत्री ने कहा कि ऊर्जा परिवर्तन प्रयासों के लिए यह विकास आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, इस लक्ष्य की दिशा में प्राइवेट सेक्टर के साथ सक्रिय साझेदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम (Atomic Energy Act) और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम (Civil Liability for Nuclear Damage Act) में संशोधन किया जाएगा।

आज दोपहर 1 बजे के दौरान वालचंदनगर इंडस्ट्रीज (Walchandnagar Industries) का शेयर सबसे अधिक बढ़त दिखाने वाले शेयरों में से था। ये शेयर 9 प्रतिशत ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। ये स्टॉक 264.71 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

वित्त मंत्री ने कहा कि 20,000 करोड़ रुपये के आउटले के साथ छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों (Small Modular Reactors (SMR) के अनुसंधान और विकास के लिए एक परमाणु ऊर्जा मिशन (Nuclear Energy Mission) भी स्थापित किया जाएगा। इसमें 2033 तक कम से कम 5 स्वदेशी रूप से बनाये गये SMR का सेट अप किया जायेगा।

 

पिछले बजट में, वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार भारत लघु रिएक्टर (Bharat Small Reactors) स्थापित करने और परमाणु ऊर्जा के लिए नई प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान एवं विकास के लिए प्राइवेट सेक्टर के साथ साझेदारी करेगी।

किर्लोस्कर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers), वालचंदनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Walchandnagar Industries Ltd), एलएंडटी (L&T), बीएचईएल (BHEL) और एचसीसी (HCC) जैसी कंपनियों को इन घोषणाओं से फायदा हो सकता है। दोपहर 1 बजे तक किर्लोस्कर ब्रदर्स में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त हुई और यह 1914 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

दूसरी तरफ HCC का शेयर दोपहर 2.56 बजे के दौरान 0.59 प्रतिशत या 0.20 रुपये बढ़कर 32.25 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। हालांकि बीएचईल और एलएंडी के शेयरों में फिलहार 3 परसेंट के करीब गिरावट देखने को मिली।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,482.15  1.00%  
NIFTY BANK 
₹ 49,506.95  0.40%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,505.96  0.97%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,264.60  0.92%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,690.95  0.03%  
CIPLA LTD 
₹ 1,439.50  1.23%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 706.55  1.39%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 766.00  0.45%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 8,000.10  1.25%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,623.25  1.07%  
WIPRO LTD 
₹ 304.80  1.36%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,255.55  0.00%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 132.97  1.41%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 586.45  0.24%