वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में कई ऐसे ऐलान किए हैं, जिनसे मिडिल क्लास, गरीबों और सीनियर सिटिजन के हाथों में ज्यादा कैश होगा। सीतारमण ने संसद में लगातार 8वीं बार बजट पेश किया। यह बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है, जब इकोनॉमी में सुस्ती है और शेयर बाजार में भी हालात चुनौतीपूर्ण दिख रहे हैं।
सीनियर सिटिजन के लिए जो ऐलान किए गए हैं, वे कुछ इस तरह हैं:
– सीतारमण ने सीनियर सिटिजन के लिए टीडीएस छूट की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दी है।
– वित्त मंत्री ने कहा कि कई सीनियर सिटिजन के पास पुराने नेशनल सेविंग्स स्कीम खाते हैं। चूंकि ऐसे खातों में ब्याज का भुगतान नहीं किया जा रहा है, लिहाजा सरकार ने NSS से 29 अगस्त 2024 या इसके बाद की गई निकासी को पर छूट देने का प्रस्ताव किया है।
पिछले बजट (2023-24) में सीनियर सिटिजंस को बचत योजना की डिपॉजिट लिमिट्स को बढ़ाया गया था। इस योजना की मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया था। मंथली इनकम अकाउंट स्कीम की डिपॉजिट लिमिट में भी पिछली बार बढ़ोतरी की गई थी। इंडिविजुअल अकाउंट के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट को 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के लिए 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया था।