Food delivery Share: आज फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म कंपनी के शेयरों में 1 फरवरी को निचले स्तर से अच्छी रिकवरी आई। और शेयर 7 फीसदी की शानदार छलांग लगाता नजर आया। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2025 में मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ावा दिया है। उन्होंने इनकम टैक्स की दरों में कटौती कर दी है। जिसके बाद फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो के शेयर निचले स्तरों से 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
वित्त मंत्री ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वर्कर्स और गिग वर्कर्स के लिए कुछ योजनाओं का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि डिलिवरी पर्सन के लिए इंश्योरेंस स्कीम का ऐलान किया है। गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम का भी ऐलान किया है।
2 बजे के आसपास Swiggy’s का शेयर 407.5 रुपये प्रति शेयर के दिन के निचले स्तर के मुकाबले 443 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता नजर आया। 2 बजे के आसपास Swiggy का शेयर एनएसई पर 6.56 फीसदी की बढ़त के साथ 443 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
वहीं जोमैटो का शेयर 6.18 फीसदी की बढ़त के साथ 233.57 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का डे लो 215.60 रुपये था।
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि “ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वर्कर या गिग वर्कर नए दौर की सेवा अर्थव्यवस्था को बहुत गतिशीलता प्रदान करते हैं। हमारी सरकार ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के साथ उनके लिए आईडी कार्ड की व्यवस्था करेगी और उन्हें स्वास्थ्य कवरेज देगी। इससे देश के 1 करोड़ गिग वर्कर्स को लाभ होगा।
(डिस्क्लेमर: stock market news दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।