हालिया तिमाही में शानदार प्रदर्शन के बाद अदाणी पोर्ट एक बार फिर से लंबी छलांग लगाने को तैयार है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस पर ‘बाय’ की सिफारिश करते हुए लॉन्ग टर्म में ₹1,400 का टारगेट दिया है। मौजूदा भाव ₹1,082 के हिसाब से देखें, तो इसमें करीब 29% की बढ़त की संभावना है।
अब बात करते हैं इसके शानदार प्रदर्शन की। अदाणी पोर्ट्स ने तीसरी तिमाही (3QFY25) में ₹7,960 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना 15% ज्यादा है। कंपनी का कार्गो वॉल्यूम भी 4% बढ़कर 113 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) पहुंच गया। कंटेनर कार्गो ने इसमें अहम भूमिका निभाई।
सबसे मजेदार बात ये है कि कंपनी का EBITDA मार्जिन 60.3% रहा, जो उम्मीद से काफी बेहतर है। कंपनी ने ₹4,800 करोड़ का EBITDA हासिल किया और उसका शुद्ध मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,670 करोड़ पहुंच गया।
पोर्ट ऑपरेशन की बात करें तो इसका प्रदर्शन शानदार रहा। पोर्ट से हुई आय 8% बढ़कर ₹5,990 करोड़ हो गई और EBITDA मार्जिन 73% पर पहुंच गया। लॉजिस्टिक्स सेगमेंट भी दमदार रहा, जिसमें 31% की बढ़ोतरी हुई और इसकी कमाई ₹690 करोड़ रही। हालांकि, इस सेगमेंट का मार्जिन 28% से घटकर 23% पर आ गया।
कंपनी ने 9 महीनों में ₹22,000 करोड़ का कुल रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना 11% ज्यादा है। EBITDA ₹13,400 करोड़ और शुद्ध मुनाफा ₹7,800 करोड़ रहा।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने अपने FY25 के EBITDA गाइडेंस को बढ़ाकर ₹18,800-18,900 करोड़ कर दिया है। पहले यह ₹17,000-18,000 करोड़ था। इसके साथ ही FY25 में 460-480 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो वॉल्यूम का अनुमान भी कायम रखा है।
BSE पर इस शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो आज ये 0.61% बढ़कर 1083.40 पर बंद हुआ। वैसे बीते एक साल में एक शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है और एक साल में 11 फीसदी गिरा है।