Stocks Market on Budget Day: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को संसद में आम बजट 2025-26 पेश किया। इस बजट में उन्होंने नई टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख की तक की आय पर जीरो इनकम टैक्स सहित कई बड़े ऐलान किए। हालांकि शेयर बाजार इन ऐलानों से कुछ खास खुश नहीं नजर आया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होने के बाद अगले 82 मिनटों में निवेशकों के शेयर बाजार में करीब 2.41 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यहां तक बजट भाषण खत्म होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी अपनी पूरी बढ़त खोकर लाल निशान में आ गए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण सुबह 11.01 बजे संसद में शुरू हुआ। वित्त मंत्री ने कुल 77 मिनट यानी 1 घंटा 17 मिनट लंबा बजट भाषण दिया। यह बजट भाषण दोपहर 12.18 बजे जाकर बंद हुआ।
बजट भाषण शुरू होने से ठीक पहले, सुबह करीब 10.58 बजे बीएसई सेंसेक्स 252.33 अंकों की तेजी के साथ 77,752.9 अंक पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 426.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
हालांकि बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स ने अपनी सारी बढ़त खो दी और दोपहर 12.20 के करीब यह 114.54 अंक नीचे लुढ़ककर 77,386.03 अंक पर कारोबार कर रहे थे। इसके साथ ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी घटकर 424.44 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह सुबह 10.58 से लेकर दोपहर 12.20 तक, बीएसई की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू में करीब 2.41 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।
इन शेयरों में दिखी सबसे अधिक हलचल
बजट भाषण के बाद सेंसेक्स पर जोमैटो के शेयरों में सबसे अधिक हलचल देखने को मिली। कारोबार के दौरान जोमैटो का शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गया। इसके अलावा मारुति सुजुकी, आईटीसी, टाइटन और HUL के शेयर भी टाप गेनर्स में शामिल रहे और इनमें 4 फीसदी से लेकर 5.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
वहीं दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर भारी दबाव में रहे और कारोबार के दौरान 4 फीसदी से अधिक टूट गए। इसके अलावा पावर ग्रिड,टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी टॉप लूजर्स में शामिल रहें।