Union Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता विकसित करने के लक्ष्य के ऐलान के बाद परमाणु ऊर्जा से संबंधित शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा है कि 20,000 करोड़ रुपये के खर्चे के साथ स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टरों (SMR) के अनुसंधान एवं विकास के लिए एक परमाणु ऊर्जा मिशन भी स्थापित किया जाएगा। इसके तरह 2033 तक कम से कम 5 स्वदेशी रूप से विकसित स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर चालू किए जाएंगे।
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि एनर्जी सेक्टर में नए बदलावों के लिए यह विकास आवश्यक है। इसके अलावा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी क्षेत्र के साथ सक्रिय भागीदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम में संशोधन पर विचार किया जाएगा। पिछले बजट में वित्त मंत्री ने कहा था कि भारत सरकार छोटे रिएक्टरों की स्थापना तथा परमाणु ऊर्जा के लिए नई टेक्नोलॉजी के अनुसंधान एवं विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करेगी।
सरकार के इस फैसले से किर्लोस्कर ब्रदर्स,वालचंदनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड,एलएंडटी, बीएचईएल और एचसीसी जैसी कंपनियों को फायदा मिल सकता है। इसके चलते दोपहर 1 बजे तक किर्लोस्कर ब्रदर्स में करीब 3 फीसदी की तेजी आई थी और यह 1914 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इससी वालचंदनगर इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में दिख रहा था। शेयर में 9 फीसदी की तेजी आई थी और यह 264.71 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Larsen & Toubro का शेयर भी आज इंट्राडे में 3,629.20 रुपए तक भाग गया था। फिलहाल ये शेयर 148.00 रुपए यानी 4.15 फीसदी की कमोजोरी के साथ 3420 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक का वॉल्यूम 2,881,907 शेयर और मार्केट कैप 480,943 करोड़ रुपए के आसपास है। BHEL के शेयर में भी इंट्राडे में अच्छी तेजी आई थी। फिसहाल ये शेयर 2.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 202 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।
सरकार के इस फैसले से किर्लोस्कर ब्रदर्स,वालचंदनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड,एलएंडटी, बीएचईएल और एचसीसी जैसी कंपनियों को फायदा मिल सकता है। इसके चलते दोपहर 1 बजे तक किर्लोस्कर ब्रदर्स में करीब 3 फीसदी की तेजी आई थी और यह 1914 रुपये पर कारोबार कर रहा था