Mahindra EPC Irrigation Order: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा EPC इरिगेशन लिमिटेड को वीकेंड में वाटर यूज़र्स एसोसिएशन से एक अहम ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 71 लाख रुपए है. यह ऑर्डर उन्हें किसानों को आधुनिक सिंचाई प्रणालियां प्रदान करने में मदद करेगा, जिससे उनकी खेती में सुधार होगा और पैदावार बढ़ेगी. आपको बता दें कि पिछले तीन दिन में कंपनी को मिला ये दूसरा बड़ा ऑर्डर है. शनिवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 0.85 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Mahindra EPC Irrigation Order: 141 हेक्टेयर भूमि के लिए लगाएगी माइक्रो इरिगेशन सिस्टम
महिंद्रा EPC इरिगेशन की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के तहत, महिंद्रा ईपीसी 141 हेक्टेयर भूमि के लिए माइक्रो इरिगेशन सिस्टम लगाएगी. इसका मतलब है कि किसानों को उनकी जमीन के लिए पर्याप्त और सही मात्रा में पानी मिलेगा, जिससे पानी की बचत भी होगी और फसलें भी अच्छी होंगी. महिंद्रा ईपीसी ने यह भी बताया कि यह परियोजना 12 महीनों में पूरी हो जाएगी. इस परियोजना के तहत, किसानों को माइक्रो इरिगेशन सिस्टम के उपयोग के बारे में ट्रेन किया जाएगा.
Mahindra EPC Irrigation Order: माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट से मिला 1.73 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
महिंद्रा EPC को इससे पहले 29 जनवरी को चीफ इंजीनियर, कम्युनिटी माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट से 1 करोड़ 73 लाख रुपये का ऑर्डर मिला था. ये कॉन्ट्रैक्ट कम्युनिटी इरिगेशन प्रोजेक्ट के तहत मिला है. इस ऑर्डर में महिंद्रा ईपीसी 40 एकड़ जमीन पर माइक्रो इरिगेशन सिस्टम लगाएगी. कंपनी को यह काम 6 महीने में पूरा करना है। कंपनी किसानों को इस सिस्टम के इस्तेमाल के बारे में बताएगी भी, जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो.
Mahindra EPC Irrigation Order: BSE पर लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
शनिवार को कारोबारी सत्र के दौरान महिंद्रा EPC का शेयर BSE पर 0.62% या 0.85 अंक टूटकर 136.30 रुपए पर बंद हुआ. हालांकि, NSE पर 0.85 % या 1.17 अंकों की तेजी के साथ 138.74 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 179.65 रुपए और 52 वीक लो 96.50 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर सपाट बना हुआ है. वहीं, एक साल में 5.36% तक टूट चुका है. महिंद्रा EPC इरिगेशन का मार्केट कैप 387.56 करोड़ रुपए है.