सरकार ने कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए यूनियन बजट में बड़े कदम उठाए हैं। इनकम टैक्स में राहत दी है। इनडायरेक्ट टैक्स घटाने के ऐलान किए हैं। सिर्फ इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव से टैक्सपेयर्स के हाथों में अतिरिक्त 1 लाख करोड़ रुपये बचेंगे। यह इस वित्त वर्ष में अनुमानित पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन का करीब 10 फीसदी है। कहा जा सकता है कि सरकार ने अगले वित्त वर्ष में लोगों के हाथों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत के इंतजाम कर दिए हैं। इस पैसे के खर्च होने से आर्थकि गतिविधियां बढ़ेगी।
इन सेक्टर की कंपनियों को होगा फायदा
सरकार के इनकम टैक्स में कमी करने से एफएमसीजी, ऑटो, कंजम्यूमर डयूरेबल्स सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा। इसका असर 1 फरवरी को देखने को मिला। स्टॉक मार्केट के फ्लैट बंद होने के बावजूद एफएमसीजी, रियल एस्टेट, पेंट्स, ऑटो कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्तमंत्री ने 1 फरवरी को जो ऐलान किया है, उससे लोगों की जो बचत होगी उसका ज्यादा हिस्सा बुनियादी जरूरतों और जिदंगी को आसान बनाने वाले प्रोडक्ट्स पर खर्च होगा।
कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए बड़े उपाय
इकोनॉमिस्ट्स ने सरकार को बजट से पहले कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाने की सलाह दी थी। उनका कहना था कि अगर सरकार ने समय पर बड़े कदम नहीं उठाए तो इकोनॉमी में स्लोडाउन बढ़ सकता है। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई। यह इस बात का संकते माना गया कि लोग कम खर्च कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ती महंगाई ने लोगों की खर्च करने की क्षमता घटा दी थी।
महंगाई की वजह से घटा है कंजम्प्शन
बड़े शहरों में 15-18 लाख रुपये तक की आमदनी ज्यादा नहीं रह गई है। खानेपीने की चीजों की कीमतों के साथ ही घरों का किराया काफी बढ़ा है। इससे लोगों ने उन चीजों पर खर्च करना कम कर दिया है, जिनके बगैर उनका काम चल सकता है। लेकिन, 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण ने कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए जो उपाय किए हैं, उससे लोग खर्च बढ़ाएंगे। इसका असर कई सेक्टर की कंपनियों पर पड़ेगा। 1 फरवरी को कई कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
1 फरवरी को इन स्टॉक्स को लगे पंख
1 फरवरी को Havells India का स्टॉक 6.99 फीसदी उछल कर बंद हुआ। Godrej Consumer के शेयर में 5.72 फीसदी तेजी आई। Maruti Suzuki का स्टॉक 7.58 फीसदी चढ़ गया। Hyundai Motor का स्टॉक भी 7.95 उछल गया। Oberoi Realty का शेयर 4.92 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। Prestige Estate के शेयरों में 7.13 फीसदी की तेजी दिखा। ITC का शेयर 5.8 फीसदी उछल गया। HUL का स्टॉक 4 फीसदी चढ़ गया। Hero MotoCorp में 5.10 फीसदी तेजी आई। Asian Paints 4.53 फीसदी उछल गया।