Bandhan Bank Q3 Result: बंधन बैंक को दिसंबर तिमाही में तगड़ा शॉक लगा। बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 426 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष 2024 की समान तिमाही में बैंक को 733 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। बैंक ने आज इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 के नतीजे जारी किए। इससे पहले स्टॉक मार्केट में बैंक का शेयर बीएसई पर 2.19 फीसदी की बढ़त के साथ 151.45 रुपये (Bandhan Bank Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.97 फीसदी उछलकर 152.60 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
Bandhan Bank Q3 Result: खास बातें
दिसंबर तिमाही में बंधन बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 426 करोड़ रुपये आ गया। हालांकि ब्याज से बैंक की नेट इनकम इस दौरान 12 फीसदी बढ़कर 2830 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखा है। ग्रॉस एनपीए 7 फीसदी से गिरकर 4.7 फीसदी और नेट एनपीए 2.2 फीसदी से गिरकर 1.3 फीसदी पर आ गया। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 7.2 फीसदी से गिरकर 6.9 फीसदी पर आ गया। प्रोविजन्स 684 करोड़ रुपये से बढ़कर 1376 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 22 फीसदी उछलकर 2021 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ग्रॉस एडवांसेज 14 फीसदी बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
बंधन बैंक के शेयर पिछले साल 2 फरवरी 2024 को 232.50 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 11 महीने में यह 41 फीसदी से अधिक फिसलकर 13 जनवरी 2025 को 137.05 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 10 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 35फीसदी डाउनसाइड है।