सोना हर दिन नई ऊंचाई छू रहा है। आलम ये है कि MCX पर अप्रैल वायदा ने 82415 रूपये का रिकॉर्ड हाई बनाया है। COMEX पर भी सोने का भाव $2859 तक पहुंच चुके हैं। सोने में तेजी आने के कई कारण हैं।
बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 1 फरवरी से कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुके हैं जिससे सोने की कीमतों को पुश मिला है। यहीं नहीं बाजार को अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद है जिससे सोने के भाव बढ़ते दिखे हैं।
US प्रेसिडेंट के बयान से कीमतों में उछाल आया है। ट्रंप ने 1 फरवरी से ट्रैरिफ लगाने की बात दोहराई है। कनाडा, मैक्सिको पर टैरिफ की बात दोहराई है। ट्रंप ने दोनों देशों पर 25% टैरिफ की बात दोहराई है। जिसका असर सोने की कीमतों पर दिख रहा है। वहीं ECB, स्वीडन के सेंट्रल बैंक ने दरों में कटौती की है। बाजार को US में भी दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है। बाजार को 2025 में 2 रेट कट की उम्मीद बढ़ी है।
वहीं डॉलर में कमजोरी का फायदा भी गोल्ड की कीमतों को मिल रहा है। अमेरिका में चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ उम्मीद से कम रही है। इसका असर डॉलर पर पड़ा है।
इस बीच बाजार को उम्मीद है कि सरकार बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होता है तो सोने में और तेजी की संभावना है। सोने की कीमतें कितनी बढ़ेंगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि सरकार बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी कितना बढ़ाती है। हालांकि ज्वैलर्स इंडस्ट्री ने सरकार से गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी नहीं बढ़ाने की गुजारिश की है।
यूनीक चेन्स के डायरेक्टर संयम मेहरा का कहना है कि ट्रंप के टैरिफ से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ेगा। जिसके चलते बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना रह सकता है। यहीं कारण है कि सोने के दाम धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय सोने के दाम और बढ़ेंगे। सोने के दाम $2900-3000 तक जा सकते हैं।