Technical View: निफ्टी 50 ने कुछ दिनों के करेक्शन के बाद 28 जनवरी को वापसी की लेकिन इंडेक्स वोलैटाइल रहा। डेली चार्ट पर इसने Doji फॉर्मेशन बनाया। ये फॉर्मेशन बजट से पहले तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय का संकेत दे रहा है। एक्सपर्ट् को लगता है कि बजट करीब आ गया है लिहाजा बाजार में हाई वोलैटिलिटी और सतर्क नजरिया दिखाई दे सकता है। बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है। यदि इंडेक्स 23,000 से ऊपर चला जाता है और ऊपर बना रहता है, तो ऊपर की ओर रैली की संभावना बढ़ सकती है। हालांकि जब तक यह 23,000 से नीचे कारोबार कर रहा है, तब तक इसमें कंसोलिडेशन जारी रह सकता है, जिसमें मंदड़ियों का पलड़ा भारी रहेगा। ऐसा एक्सपर्ट्स का कहना है।
आज निफ्टी उम्मीद के मुताबिक 22,960 पर खुला और पूरे सत्र में पॉजिटिव जोन में कारोबार किया। कारोबार के अंत में इसने 23,138 के उच्चतम स्तर को छुआ और दिन में 128 अंक ऊपर चढ़कर 22,957 पर बंद हुआ।
बुधवार 29 जनवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल
Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा, “जब तक निफ्टी 23,000 – 23,050 से ऊपर बने रहने में कामयाब नहीं होता, तब तक इसमें डाउनट्रेंड बरकरार रह सकता है। ऐसे में निफ्टी में 23,000 – 23,050 के रेजिस्टेंस जोन में मामूली उतार-चढ़ाव को बिक्री के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।”
उनके अनुसार, इसमें महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन 22,780 – 22,670 पर नजर आ रहा है।
ऑप्शन डेटा से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 की आगे की दिशा के लिए 23,000 का स्तर एक महत्वपूर्ण जोन होने की उम्मीद है। बजट के दिन (Budget day) तक इंडेक्स 22,000-24,000 की व्यापक रेंज में कारोबार करता रह सकता है।
बुधवार 29 जनवरी को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल
बैंक निफ्टी ने 300 अंकों से अधिक की गैप-अप ओपनिंग दिखाई। इसने निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 802 अंक (1.67 प्रतिशत) बढ़कर 48,867 के लेवल पर पहुंच गया। इंडेक्स ने 49,247 के दिन के उच्च स्तर से 380 अंक गंवा दिये। इसने डेली टाइम फ्रेम पर एक अपर लोअर शैडो और लॉन्ग अपर विक के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। यह उच्च स्तर पर दबाव का संकेत दे रहा है। हालांकि इंडेक्स 10-डे ईएमए से ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ।
Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा, “बैंक निफ्टी में 48,900 से ऊपर एक निर्णायक मूव शॉर्ट कवरिंग की दूसरी लहर को ट्रिगर कर सकता है। जिससे इंडेक्स 49,600 तक पहुंच सकता है। ये इसका पिछला स्विंग हाई था। यदि यह स्तर टूट जाता है, तो मार्केट स्ट्रक्चर में तेजी आ जाती है।”
उन्होंने सलाह दी कि ट्रेडर्स को खरीदारी के अवसर के रूप में 48,900 से ऊपर की मोमेंटम पर निरंतर नजर रखनी चाहिए। दूसरी तरफ इस लेवल पर टिकने में असफल होने पर मंदी का रुझान और मजबूत हो सकता है।
इस बीच, इंडिया VIX, वोलैटिलिटी इंडेक्स 18 के स्तर से ऊपर रहा। ये 0.34 प्रतिशत बढ़कर 18.20 पर पहुंच गया। ये सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना रहा। जो कि VIX के 14 से नीचे आने तक बुल्स के लिए सावधानी का संकेत है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)