Uncategorized

पढ़ें! इन दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों के आंकड़े

टाटा स्टील का मुनाफा घटा

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 36.37 फीसदी घटकर 326.64 करोड़ रुपये रहा। सभी क्षेत्रों में इस्पात कीमतों में नरमी की वजह से कंपनी के मुनाफे पर दबाव पड़ा। एक साल पहले की समान अवधि में शुद्ध लाभ 513.37 करोड़ रुपये था।
दिसंबर तिमाही में समेकित राजस्व पर कुल राजस्व 53,648.30 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 3.01 फीसदी की गिरावट है। आंकड़े उम्मीद से बेहतर हैं। राजस्व ब्लूमबर्ग के अनुमान से 3 प्रतिशत अधिक हैं। विश्लेषकों ने तिमाही के लिए शुद्ध घाटा होने का अनुमान लगाया था।

टाटा स्टील के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा, ‘वैश्विक परिचालन परिदृश्य भू-राजनीति और प्रमुख क्षेत्रों में जारी आर्थिक मंदी से प्रभावित हो रहा है। चीन से इस्पात निर्यात (जो 2024 में औसतन 90 लाख टन प्रति माह रहा) ने भारत सहित वैश्विक स्तर पर इस्पत कीमतों को कमजोर कर दिया है।’ तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का भारत में कुल कारोबार 32,930 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 35,014 करोड़ रुपये था।

अदाणी विल्मर को तीसरी तिमाही में 411 करोड़ रुपये का मुनाफा

अदाणी विल्मर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 410.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि खाद्य तेलों की मजबूत बिक्री के दम पर उसका मुनाफा बढ़ा है। अदाणी विल्मर ने एक साल पहले इसी अवधि में 200.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, 2024-25 की दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 12,887.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,926 करोड़ रुपये हो गई। खाद्य तेल खंड से राजस्व सालाना आधार पर 9,710.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,386.71 करोड़ रुपये हो गया। खाद्य और एफएमसीजी खंड से राजस्व 1,273 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,558 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का खर्च 12,606.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,379.76 करोड़ रुपये पर रहा। अदाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अंगशु मलिक ने कहा, ‘कंपनी पिछली पांच तिमाहियों से मजबूत मुनाफा कमा रही है। हमने तिमाही के दौरान रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। इसमें एबिटडा (कर-पूर्व आय) 792 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 411 करोड़ रुपये रहा।’

अदाणी टोटाल गैस के शुद्ध लाभ में 19.4 प्रतिशत की गिरावट

शहरी गैस वितरक अदाणी टोटाल गैस ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 को समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही) के दौरान अपने समेकित शुद्ध लाभ 19.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। सस्ती गैस के कम आवंटन की वजह से यह गिरावट आई है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी ने 142.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में शुद्ध बिक्री में 11.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 1,294.5 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने कहा कि अधिक शुद्ध बिक्री को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की 257 एमएमएससीएम के संयुक्त वॉल्यूम में 15 प्रतिशत की वृद्धि से मदद मिली है।

एसीसी को 1,092 करोड़ रुपये का लाभ, परिचालन आय 5,207 करोड़

सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड ने दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,091.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। एसीसी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 537.67 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। एसीसी अब अदाणी सीमेंट का हिस्सा है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 5,207.3 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,855.22 करोड़ रुपये था। गौरतलब है कि एसीसी के नतीजों की पिछले परिणामों से तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि कंपनी ने इस दौरान एशियन कंक्रीट्स ऐंड सीमेंट्स (एसीसीपीएल) की बाकी 55 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ही अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एशियन फाइन सीमेंट्स का अधिग्रहण किया।

कोल इंडिया का मुनाफा 17 प्रतिशत घटकर 8,491 करोड़ रुपये रहा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17.4 प्रतिशत घटकर 8,491.22 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने कहा कि कम बिक्री के चलते उसके मुनाफे में गिरावट आई है। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 10,291.71 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी बिक्री सालाना आधार पर 33,011.11 करोड़ रुपये से घटकर 32,358.98 करोड़ रुपये रह गई। कोयला क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी का कुल खर्च चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान बढ़कर 26,201.55 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 25,132.87 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर समीक्षाधीन तिमाही के दौरान सीआईएल का लाभ बढ़कर 9,646.26 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,316.40 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने 5.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शुद्ध लाभ में 64 प्रतिशत की गिरावट

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के शुद्ध लाभ में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 64 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसकी प्रमुख वजह भंडारण और विदेशी मुद्रा विनिमय पर नुकसान है। इसके चलते कंपनी ने ईंधन की रिकॉर्ड बिक्री से हुआ लाभ गंवा दिया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 2,873.53 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है, जो गत वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में 8,063.69 करोड़ रुपये था। हालांकि, जुलाई-सितंबर, 2024 की तुलना में कंपनी का लाभ बढ़ा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 189.01 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। आईओसी के निदेशक (वित्त) अनुज जैन ने कहा कि लाभ में गिरावट मुख्य रूप से भंडार और विदेशी मुद्रा विनिमय में हुए नुकसान की वजह से आई है। कंपनी को तीसरी तिमाही में भंडारण पर 7,800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

पीरामल एंटरप्राइजेज को तीसरी तिमाही में 39 करोड़ रुपये का मुनाफा

पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में 39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है। इस विविधकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 2,378 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए पीरामल एंटरप्राइजेज ने यह भी कहा कि पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस (पीसीएचएफएल) के साथ विलय को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने 23 दिसंबर, 2024 को एक पत्र में पीसीएचएफएल का नाम बदलकर पीरामल फाइनैंस करने की मंजूरी दे दी है।

केनरा बैंक का मुनाफा 12.25 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 12.25 प्रतिशत बढ़कर 4,104 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,656 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय 11.7 प्रतिशत बढ़कर 36,114 करोड़ रुपये हो गई, जो गत वित्त वर्ष की समान अवधि में 32,334 करोड़ रुपये थी। बैंक का 31 दिसंबर, 2024 तक सकल गैर-निष्पादित आस्ति (जीएनपीए) अनुपात 3.34 प्रतिशत रहा, जो 31 दिसंबर, 2023 तक 4.39 प्रतिशत था। शुद्ध गैर-निष्पादित आस्ति
(एनएनपीए) अनुपात दिसंबर, 2024 तक 0.89 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर, 2023 तक 1.32 प्रतिशत था। केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी के सत्यनारायण राजू ने कहा, ‘हमने 3.5 प्रतिशत सकल एनपीए रहने का अनुमान जताया है। हम पहले ही 3.34 प्रतिशत पर हैं। एक और तिमाही बाकी है, हम तीन प्रतिशत छू सकते हैं या यह तीन प्रतिशत से नीचे भी जा सकता है। हमारा पूर्वानुमान 3.5 प्रतिशत है और हम पहले ही इसे हासिल कर चुके

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top