Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड (Shakti Pumps India) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कराया है। कंपनी ने FY25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.71 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1141.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 13725 करोड़ रुपये हो गया है।
Shakti Pumps India के कैसे रहे तिमाही नतीजे
वाटर पंप कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड का दिसंबर तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 130.09% बढ़कर ₹104 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने ₹45.2 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹495.6 करोड़ से 31 फीसदी बढ़कर ₹648.8 करोड़ हो गया।
तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 117.46 फीसदी बढ़कर 154.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 71 करोड़ रुपये था। इस दौरान EBITDA मार्जिन EBITD 23.8% हो गया, जबकि Q3 FY24 में यह 14.3 फीसदी था।
कैसा रहा है Shakti Pumps India के शेयरों का प्रदर्शन
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 8 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 54 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 440 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसने 2504 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
जनवरी 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 43.84 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1,141.75 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि इस अवधि के दौरान निवेशकों का पैसा 26 गुना बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।