World

चीन के नए AI टूल डीपसीक ने पूरे सिलिकॉन वैली को चौंकाया, Open AI और ChatGPT के लिए बना खतरा

What is DeepSeek-R1 : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर इस समय पूरी दुनिया की नजर है। यही वजह है कि अमेरिका से लेकर चीन तक सभी इस पर काम कर रहे हैं। वहीं चीन ने DeepSeek नाम से नया एआई टूल लॉन्च किया है। ये ताकतवर रीजनिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करता है। चीन के डीपसीक-आर1 से ओपन एआई के चैटजीपीटी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। गणित, कोडिंग और सामान्य ज्ञान के सवाल हल करने में चीन के नए एआई टूल डीपसीक-आर1 को चैटजीपीटी से बेहतर बताया जा रहा है। इसके अलावा चैटजीपीटी से, ये 90 से 95 फीसदी कम कीमत पर भी मिल सकता है।

चीन की एक छोटी सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब ने इस सप्ताह अपने अत्याधुनिक मॉडल डीपसीक-आर1 को लॉन्च किया। डीपसीक-आर1 के लॉन्च होते ही हेज फंड मैनेजर लियांग वेनफेंग एक नेशनल हीरो बन गए। ओपनएआई और गूगल डीपमाइंड जैसी अमेरिकी कंपनियां रीजनिंग मॉडल के विकास से आगे रही हैं। यह एक नया एआई अनुसंधान क्षेत्र है, जिसका उद्देश्य मॉडल को इंसान की सोचने की क्षमता से मेल खाना है। दिसंबर में, ओपनएआई ने अपना ओ1 मॉडल जारी किया लेकिन अपनी तकनीकों को सिक्रेट रखा। डीपसीक के आर1 मॉडल के रिलीज होने के बाद सिलिकॉन वैली में यह बहस छिड़ गई है कि क्या मेटा और एंथ्रोपिक जैसी बड़ी अमेरिकी एआई कंपनियां अपनी तकनीकी बढ़त को बनाए रख सकती हैं।

बता दें कि डीपसीक-आर1 नाम के जिस एआई टूल को चीन में बनाया गया है, वो सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं देता, बल्कि इंसान की तरह उसके हल करने के तरीके भी बताता है। चीन के एआई स्टार्टअप डीपसीक ने इस टूल को बनाया है। इससे पहले इसी स्टार्टअप ने जनवरी की शुरुआत में बहुत ताकतवर, मुफ्त एआई मॉडल DeepSeek-V3 को लॉन्च किया था। इस मॉडल ने मेटा और ओपन एआई के मॉडलों को मात दे दी थी। डीपसीक का नया एआई टूल आर-1 क्या है। इस एआई टूल से रिसर्च पेपर की एनालिसिस की जा सकती है। इसके दो वर्जन लॉन्च किए गए हैं। डीपसीक आर-1 जीरो टूल बिना सुपरविजन वाले फाइन ट्यूनिंग के पेश किया गया है। कोल्ड स्टार्ट फेज पर आधारित डेटा और कई स्तरों के कारण ये काफी उन्नत है।

 

गणित के कठिन सवाल भी चीन के नए एआई टूल से हल हो जाते हैं। इससे भविष्य में शिक्षा, ट्यूशन में भी मदद मिलने वाली है। सॉफ्टवेयर बनाने में इसका कोडिंग वाला क्षेत्र मदद कर सकता है। ये टूल कोड बनाने के साथ ही डीबगिंग का काम भी करता है। रिसर्च में भी चीन के नए एआई टूल का इस्तेमाल हो सकता है।

डीपसीक-आर1 के लॉन्च होते ही हेज फंड मैनेजर लियांग वेनफेंग एक नेशनल हीरो बन गए हैं। इस सप्ताह, उन्हें चीन के दूसरे सबसे ताकतवर नेता ली कियांग के साथ उद्यमियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए चुना गया। इसमें उन्हें कहा गया कि वे “मुख्य प्रौद्योगिकियों को तोड़ने के प्रयासों पर ध्यान दें।” 2021 में, लियांग ने अपने क्वांट ट्रेडिंग फंड हाई-फ्लायर के साथ-साथ अपने एआई प्रोजेक्ट के लिए हजारों एनवीडिया ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट खरीदने शुरू की थीं। उस समय इसे उद्योग के लोग एक अरबपति की नई रुचि समझ रहे थे।

लियांग के एक बिजनेस पार्टनर ने कहा, “जब हम पहली बार उनसे मिले तो वह एक अजीब हेयरस्टाइल वाले आदमी थे, जो अपने खुद के मॉडल को ट्रेन करने के लिए 10,000 चिप्स का क्लस्टर बनाने की बात कर रहे थे। हम उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे थे।” उन्होंने कहा, “वह बस इतना ही कह सके, मैं इसे बनाना चाहता हूं और यह एक गेम चेंजर होगा।’ हमें लगा कि यह केवल बाइटडांस और अलीबाबा जैसी बड़ी कंपनियों से ही संभव है।”

एआई के फिल्ड में बाहरी आदमी होने के बाद भी वो एक बड़ी ताकत बनकर उभरे। हाई-फ्लायर में, उन्होंने स्टॉक के पैटर्न पहचानने के लिए एआई और एल्गोरिदम का उपयोग किया और बड़ा मुनाफा कमाया। उनकी टीम एनवीडिया चिप्स का उपयोग करके स्टॉक ट्रेडिंग से पैसे कमाने में माहिर हो गई। 2023 में उन्होंने डीपसीक लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने ह्यूमन लेवल AI विकसित करने के अपने इरादे की घोषणा की।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 22,829.15  1.14%  
NIFTY BANK 
₹ 48,064.65  0.63%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 75,366.17  1.08%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,229.35  1.36%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,629.80  1.21%  
CIPLA LTD 
₹ 1,396.10  1.08%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 713.05  2.87%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 749.20  0.68%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,295.45  1.92%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,602.60  2.57%  
WIPRO LTD 
₹ 307.95  3.80%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,227.95  1.55%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 126.37  2.60%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 586.90  3.30%