Macrotech Developers Q3 Results: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने आज 25 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 87% बढ़कर 944.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 505.2 करोड़ रुपये था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.46 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1098.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.09 लाख करोड़ रुपये है।
Macrotech Developers का रेवेन्यू 39.3 फीसदी बढ़ा
दिसंबर तिमाही में मैक्रोटेक डेवलपर्स का रेवेन्यू ₹4083 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही के ₹2930.6 करोड़ से 39.3 फीसदी अधिक है। इसका EBITDA 48 फीसदी बढ़कर ₹1305.9 करोड़ हो गया। पिछले साल दिसंबर तिमाही में इसका EBITDA ₹882.7 करोड़ था। कंपनी का मार्जिन पिछले साल के 30.1% की तुलना में 32% रहा।
एक महीने में 22 फीसदी टूटा शेयर
पिछले एक महीने में मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों में 22 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह शेयर 21 फीसदी गिरा है। इस साल अब तक यह शेयर 19 फीसदी टूट चुका है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को महज 4 फीसदी का ही रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।