गारमेंट्स और अपैरल्स की कंपनी SBC Exports ने अपने Q3 FY25 के नतीजों के साथ बोनस शेयर देने का ऐलान कर दिया है। कंपनी का ये कदम उन निवेशकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है, जिन्होंने लंबे समय से इस पर भरोसा बनाए रखा है। इस बार कंपनी 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है। मतलब, अगर आपके पास 2 शेयर हैं, तो आपको 1 अतिरिक्त शेयर बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। बहरहाल, कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
बोनस की डिटेल्स
कुल बोनस शेयर: 15.87 करोड़ शेयर
जरूरी फ्री रिजर्व: ₹15.87 करोड़
उपलब्ध फ्री रिजर्व: ₹18.58 करोड़ (30 सितंबर 2024 तक)
कंपनी का कहना है कि बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट के बाद 24 मार्च 2025 तक आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे।
स्टॉक की परफॉर्मेंस
शुक्रवार को SBC Exports का शेयर बीएसई पर ₹23.65 पर बंद हुआ, जिसमें 4% की तेजी देखी गई। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में इसने निगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन जो निवेशक इसे लंबे समय से पकड़े हुए हैं, उनके लिए यह किसी जैकपॉट से कम नहीं।
क्या है इतिहास?
2 साल में रिटर्न: 128%
3 साल में रिटर्न: 335%
5 साल में रिटर्न: 1974%
सिर्फ ₹30 से कम में ट्रेड कर रहा यह स्टॉक लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है।