Macrotech Developers Ltd Q3 Results: मैइक्रोटेक डेवल्पर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए हैं. 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 87.6% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है. साथ ही तीसरी तिमाही में कमाई में 39 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके अलावा रियल एस्टेट कंपनी अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ तिमाही बिक्री दर्ज की है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है.
Macrotech Developers Q3: 503 करोड़ रुपए से बढ़कर 944 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट
मैक्रोटेक डेवल्पर्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 944 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 503 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की कमाई 4,083 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,931 करोड़ रुपये थी. मैक्रोटेक डेवल्पर्स की प्री-सेल्स (बिक्री पूर्व बुकिंग) 32% बढ़कर 4,510 करोड़ रुपये रही है. कंपनी ने 17,500 करोड़ रुपये के प्री-सेल्स लक्ष्य का 73.25% हासिल कर लिया है.
Macrotech Developers Ltd Q3 Results: 48% बढ़ा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
मैक्रोटेक डेवल्पर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का कामकाजी मुनाफा में सालाना आधार पर 48% बढ़कर 1,306 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 883 करोड़ रुपये था. मार्जिन 30% से बढ़कर 32% हो गया. PAT 66% साल-दर-साल बढ़ा है. मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ अभिषेक लोढ़ा ने तिमाही नतीजे ने कहा,”मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने Q3FY25 में 45.1 अरब रुपये की अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ तिमाही बिक्री हासिल की है.”
Macrotech Developers Ltd Q3 Results: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 4.16% रिटर्न
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र मैक्रोटेक डेवल्पर्स का शेयर 1.46% या 15.85 अंकों की तेजी के साथ 1098.60 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.64 % या 17.70 अंकों की तेजी के साथ 1,100 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,649.95 रुपए और 52 वीक लो 977.35 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 21.16% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 4.16% तक रिटर्न दिया है. मैक्रोटेक डेवल्पर्स का मार्केट कैप 1.10 लाख करोड़ रुपए है.