ICICI Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 14.8 फीसदी तक बढ़ा है. इसके अलावा तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए सपाट रहा है. दिसंबर 2024 तिमाही में, ट्रेजरी आय को अलग रखें तो, टैक्स चुकाने से पहले का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 12.8% बढ़कर 15,289 करोड़ रुपये (1.8 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गया. नतीजों से पहले शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान बैंक का शेयर तेजी के साथ बढ़त में बंद हुआ है.
ICICI Bank Q3 Results: तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 11,792.4 करोड़ रुपए
ICICI बैंक की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 11,792.4 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,271.6 करोड़ रुपए था. ब्याज से होने वाली आय (NII) दिसंबर तिमाही में 9.1 फीसदी बढ़कर 20,340.6 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में ये 18678.6 करोड़ रुपए हो गया है. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.97% से घटकर 1.96% हो गया है. नेट एनपीए 0.42 फीसदी सपाट रहा है.
ICICI Bank Q3 Results: ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.1 फीसदी बढ़ा
ICICI बैंक का तीसरी तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.1% बढ़कर 16,516 करोड़ रुपये (1.9 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गया. यह पिछले साल इसी तिमाही में 14,601 करोड़ रुपये (1.7 अरब अमेरिकी डॉलर) था. नेट इंटेरस्ट मार्जिन 4.25% रहा. पिछली तिमाही में यह 4.27% और पिछले साल इसी तिमाही में 4.43% था. फीस से आय 16.3% बढ़कर 6,180 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल इसी तिमाही में 5,313 करोड़ रुपये थी.
ICICI Bank Q3 Results: तेजी के साथ बंद हआ शेयर, सालभर दिया 20.17% रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत तक BSE पर ICICI बैंक का शेयर 0.58% या सात अंकों की तेजी के साथ 1209.45 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.99 % या 11.95 अंकों की बढ़त के साथ 1,213.70 रुपए पर बंद हुआ है. बैंक का 52 वीक हाई 1,362.35 रुपए और 52 वीक लो 985.25 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 1.32% और पिछले एक साल में शेयर ने 20.17% रिटर्न दिया है. ICICI बैंक का मार्केट कैप 8.53 लाख करोड़ रुपए है.