नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस साल भी गिरावट बनी हुई है। वहीं कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर भी गिरावट के दौर से गुजर रहे हैं। किसी समय निवेशकों की झोली भरने वाले कई शेयर भी अब धड़ाम हो गए हैं। इन्हीं में एक शेयर मुकेश अंबानी की कंपनी का भी है। इस शेयर की कीमत अपने 52 हफ्ते के उच्चतम शिखर के मुकाबले आधी भी नहीं रह गई है।
इस कंपनी का नाम लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड (Lotus Chocolate Company Ltd) है। 5 महीने पहले इस शेयर की कीमत न केवल 52 हफ्ते की बल्कि ऑल टाइम हाई पर थी। लेकिन अब सीन पूरी तरह बदल गया है। ऑल टाइम हाई के मुकाबले इसमें आधे से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि बात अगर एक साल के रिटर्न की करें तो निवेशक अभी भी फायदे में हैं।
कितनी गिर गई कीमत?
इस शेयर में जून 2024 से तेजी आनी शुरू हुई थी। जून के शुरुआत में इसकी कीमत करीब 370 रुपये थी। इसके बाद इसमें तूफानी तेजी आई। यह अगस्त आखिर में ही करीब 2609 रुपये पर पहुंच गया था। ऐसे में इसमें करीब तीन महीने में ही 600 फीसदी की तेजी आई थी।लेकिन अगस्त के बाद इसमें गिरावट शुरू हो गई। बीच में कुछ मौकों को छोड़ दें तो इसमें लगातार गिरावट आती रही। अभी इसकी कीमत 990 रुपये है। यानी अगस्त से लेकर अब तक यानी इन 5 महीनों में इसमें 62 फीसदी की गिरावट आई है। शुक्रवार को बंद हुई मार्केट में भी यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिर गया था।
एक साल में 100% से ज्यादा रिटर्न
बात अगर एक साल के रिटर्न की करें तो निवेशक अभी फायदे में बने हुए हैं। एक साल पहले इसकी कीमत 336 रुपये थी। अब 990 रुपये है। ऐसे में इसने एक साल में निवेशकों को 194 फीसदी का रिटर्न दिया है। लेकिन जिस तरह से शेयर की कीमत में गिरावट आ रही है, उससे लगता है कि धीरे-धीरे यह रिटर्न भी कम होता रहेगा।
कितनी है अंबानी की हिस्सेदारी?
लोटस चॉकलेट कंपनी का मालिकाना हक मुकेश अंबानी के पास है। यह रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी। RCPL ने इस कंपनी में 51% हिस्सेदारी खरीदी थी। RCPL देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की सहयोगी कंपनी है। रिलायंस रिटेल की कमान मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पास है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।