NTPC Q3 Results, Dividend: सरकारी पावर जेनरेशन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. FY25 की तीसरी तिमाही (Q3 Results) में महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) का मुनाफा बढ़ा है. नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. यह वित्त वर्ष 2025 में पीएसयू द्वारा घोषित दूसरा कैश रिवॉर्ड है.
NTPC Q3 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में पावर जेनरेशन कंपनी एटीपीसी (NTPC) का मुनाफा 3.1% बढ़कर ₹4,711.4 करोड़ पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹4,571.9 करोड़ था. वहीं, इस तिमाही में महारत्न कंपनी की आय 4.8% चढ़कर ₹41,352.3 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में ₹39,455 करोड़ थी.