IDFC First बैंक ने वीकेंड में 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नौ महीनों के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक बैंक का नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 53 फीसदी तक गिर गया है. हालांकि, बैंक के कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 15% की वृद्धि हुई है. इसके अलावा बैंक के ग्रॉस और नेट एनपीए में भी गिरावट दर्ज किया गया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ.
मुनाफे में आई बड़ी गिरावट, जमा राशि में 28.8 फीसदी की बढ़ोतरी
IDFC First की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 339 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 716 करोड़ रुपये था. बैंक की जमा राशि में 28.8% की बढ़ोतरी हुई, जो दिसंबर 31, 2023 तक 1,76,481 करोड़ रुपये से बढ़कर दिसंबर 31, 2024 तक 2,27,316 करोड़ रुपये हो गई. खुदरा जमाओं में 29.6% की वृद्धि हुई, जो दिसंबर 31, 2023 तक 1,39,431 करोड़ रुपये से बढ़कर दिसंबर 31, 2024 तक 1,80,752 करोड़ रुपये हो गई.
ग्रॉस और नेट एनपीए सुधरा, लोन और एडवांस में बढ़ोतरी
बैंक का ग्रॉस एनपीए दिसंबर 31, 2024 तक 1.94% था, जबकि दिसंबर 31, 2023 तक यह 2.04% था. वहीं, नेट एनपीए दिसंबर 31, 2024 तक 0.52% था, जबकि दिसंबर 31, 2023 तक यह 0.68% था. लोन और एडवांस (क्रेडिट ऑप्शन्स सहित) में 22.0% की वृद्धि हुई, जो दिसंबर 31, 2023 तक 1,89,475 करोड़ रुपये से बढ़कर दिसंबर 31, 2024 तक 2,31,074 करोड़ रुपये हो गया. बैंक का रिटेल लोन 21.3% बढ़ा, जबकि कॉर्पोरेट (गैर-बुनियादी ढांचा) लोन 28.9% बढ़ा.
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर, सालभर में 22.34% टूटा
IDFC First का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र में BSE पर 1.32% या 0.83 अंक टूटकर 62.27 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.49% या 0.94 अंकों की गिरावट के साथ 62.17 रुपए पर बंद हुआ है. बैंक का 52 वीक हाई 86.10 और 52 वीक लो 59.05 रुपए है. पिछले छह महीने में बैंक का शेयर 16.73% और पिछले एक साल में 22.34% तक टूट चुका है. IDFC First का मार्केट कैप 45.59 हजार करोड़ रुपए है.