Multibagger Share: सॉफ्टवेयर कंसल्टेंसी सर्विसेज मुहैया कराने वाली एक कंपनी के शेयर ने केवल एक साल में तगड़ा रिटर्न देकर निवेशकों को खुश कर दिया है। एक साल पहले शेयर की कीमत 8 रुपये भी नहीं थी लेकिन अब यह 233 रुपये के लेवल पर पहुंच चुका है। यह शेयर है आर्टिफीशियल इलेक्ट्रॉनिक्स इंटेलीजेंट मैटेरियल।
कंपनी का पुराना नाम डेटासॉफ्ट एप्लीकेशंस सॉफ्टवेयर (इंडिया) लिमिटेड था। यह सॉफ्टवेयर कंसल्टेंसी सर्विसेज और कंप्यूटर फैसिलिटीज मैनेजमेंट एक्टिविटीज से जुड़ी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 395 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
एक साल में 3000 प्रतिशत रिटर्न
आर्टिफीशियल इलेक्ट्रॉनिक्स इंटेलीजेंट मैटेरियल के शेयर की कीमत बीएसई पर 24 जनवरी 2024 को 7.52 रुपये पर थी। 24 जनवरी 2025 को शेयर 233.25 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच रिटर्न बना 3001.7 प्रतिशत। ऐसे में एक साल पहले के भाव पर शेयर में लगाया गया 25000 रुपये का अमाउंट 7 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा, बशर्ते बीच में शेयर बिक्री न की गई हो। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 15 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का अमाउंट 31 लाख रुपये बन चुका होगा।
6 महीनों में Artificial Electronics Intelligent Material 175% चढ़ा
बीएसई की मानें तो पिछले 6 महीनों में शेयर 175 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं केवल एक सप्ताह में कीमत 22 प्रतिशत नीचे आई है। जनवरी महीने में अब तक शेयर 38 प्रतिशत की गिरावट देख चुका है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 35.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 440.60 रुपये 23 दिसंबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 7.89 करोड़ रुपये 29 जनवरी 2024 को दर्ज किया गया।
सितंबर तिमाही में मुनाफा 21 लाख रुपये
बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में Artificial Electronics Intelligent Material का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 3.62 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 21 लाख रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2.43 करोड़ रुपये और शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 17 लाख रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।