Markets

IDFC First Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 14.4% बढ़ा NII, नेट प्रॉफिट 53% घटा

IDFC First Bank Q3 Results: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आज 25 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 52.6 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 339.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 715.7 करोड़ रुपये था। बीते शुक्रवार को बैंक के शेयरों में 1.32 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 62.27 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

NII 14.4 फीसदी बढ़ा

तिमाही के दौरान आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 14.4 फीसदी बढ़कर 4,902 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 4,286.6 करोड़ रुपये थी। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 6.04 फीसदी रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में यह 6.18% था। माइक्रो-फाइनेंस बिजनेस में गिरावट और होलसेल बैंकिंग बिजनेस के कंपोजिशन में वृद्धि के कारण तिमाही के दौरान NIM में गिरावट आई।

 

दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग इनकम Q3FY24 में 5803 करोड़ रुपये से 15 फीसदी बढ़कर Q3FY25 में 6,682 करोड़ रुपये हो गई। 9MFY25 में ऑपरेटिंग इनकम की वृद्धि YoY आधार पर 19.4% रही। ऑपरेटिंग खर्च में 16% की सालाना वृद्धि हुई जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 4,241 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 4,923 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2025 में 9 महीने के दौरान ऑपरेटिंग खर्च में सालाना आधार पर 18.2 फीसदी की वृद्धि हुई।

माइक्रो-फाइनेंस बिजनेस के कारण कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट (ट्रेडिंग गेन को छोड़कर) में 15% की वृद्धि हुई, जो कि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 1,515 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 1,736 करोड़ रुपये हो गया।

IDFC First Bank के CEO का बयान

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के MD और CEO वी वैद्यनाथन ने कहा, “हमारे बैंक ने लोन और डिपॉजिट पर अच्छी ग्रोथ जारी रखा है। हमारा कस्टमर डिपॉजिट 29% सालाना की दर से मजबूती से बढ़कर 2,27,316 करोड़ रुपये पर पहुंच गया हैं, जबकि CASA रेश्यो 48% पर बना हुआ है। लोन और एडवांस 22% सालाना की दर से लगातार बढ़कर 2,31,074 करोड़ रुपये पर पहुंच गया हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम इंडस्ट्री की स्थिति को ध्यान में रखते हुए माइक्रो-फाइनेंस लोन बुक पर खास नजर रख रहे हैं। बैंक की कुल लोन बुक की एसेट क्वालिटी स्थिर है, जिसमें ग्रॉस एनपीए 1.94% और नेट एनपीए 0.52% है। माइक्रो-फाइनेंस लोन बुक को छोड़कर, बैंक की बुक का जीएनपीए और एनएनपीए और भी कम 1.81% और 0.49% है।”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 22,829.15  1.14%  
NIFTY BANK 
₹ 48,064.65  0.63%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 75,366.17  1.08%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,229.35  1.36%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,629.80  1.21%  
CIPLA LTD 
₹ 1,396.10  1.08%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 713.05  2.87%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 749.20  0.68%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,295.45  1.92%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,602.60  2.57%  
WIPRO LTD 
₹ 307.95  3.80%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,227.95  1.55%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 126.37  2.60%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 586.90  3.30%