ICICI बैंक का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 15% बढ़कर ₹11,792 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹10,272 करोड़ रहा था।
हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 0.39% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q2FY25) में बैंक का मुनाफा 11,746 करोड़ रुपए रहा था। ICICI बैंक ने शनिवार (25 जनवरी) को Q3FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
बैंक की टोटल इनकम 13% बढ़ी
वहीं अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 13.03% बढ़कर 48,368 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 42,792 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 1.37% बढ़ी है। दूसरी तिमाही में यह 47,714 करोड़ रुपए रही थी।
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 9% बढ़ी
अक्टूबर-दिसंबर में ICICI बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 9.1% बढ़कर 20,370 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 18,678 करोड़ रुपए रही थी।
टोटल इंटरेस्ट इनकम 12.54% बढ़ी
वहीं अक्टूबर-दिसंबर में ICICI बैंक की टोटल इंटरेस्ट इनकम सालाना (YoY) आधार पर 12.54% बढ़कर 41,300 करोड़ रुपए रही, पिछले साल ये 36,695 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की टोटल इंटरेस्ट इनकम 1.88% बढ़ी है। दूसरी तिमाही में यह 40,537 करोड़ रुपए रही थी।
शेयर ने एक साल में 20% रिटर्न दिया
शुक्रवार को ICICI बैंक का शेयर 1% बढ़कर 1,213.70 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 8.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक का शेयर 2% और एक साल में 20% चढ़ा है।