स्टॉक मार्केट में पिछले चार महीनों से गिरावट का सिलसिला जारी है। इससे बाजार का सेंटिमेंट काफी कमजोर है। यूनियन बजट पेश होने में एक हफ्ते से कम समय बचा है। लेकिन, मार्केट में इस बार प्री-बजट रैली नहीं दिख रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को ग्रोथ बढ़ाने के उपाय करती हैं और इनकम टैक्स का बोझ कम करती हैं तो इसका मार्केट के सेंटिमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है।
इन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल
पिछले साल अक्टूबर से जारी गिरावट की वजह से इनवेस्टर्स मायूस हैं। उनके निवेश की वैल्यू काफी घट गई है। कई निवेशक लॉस बुक करने के लिए तैयार हैं। उन्हें मार्केट में गिरावट जारी रहने की आशंका सता रहा है। इसके बावजूद ऐसी कई कंपनियां हैं, जिनके स्टॉक ने जुलाई 2024 के बजट से इस बजट के बीच निवेशकों को मालामाल किया है। इसमें ज्यादातर छोटी कंपनियों के स्टॉक्स हैं। इनमें Marsons, JSW Holdings, 63 Moon Technologies, V2 Retail, PC Jeweller शामिल हैं।
मारसंस ने पिछले साल जुलाई से अब तक पैसा तिगुना किया
मारसंस इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट खासकर ट्रांसफरमर्स बनाती है। 24 जनवरी को इस कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त तेजी दिखी थी। स्टॉक 4.88 फीसदी चढ़कर 191 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है। पिछले साल जुलाई में पेश बजट के बाद से इस स्टॉक ने 341 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि इस शेयर ने जुलाई से अब तक निवेशकों का पैसा तिगुना कर दिया है। बीते एक साल की बात की जाए तो इसका रिटर्न 1,012 फीसदी रहा है।
जेएसडब्ल्यू होल्डिंग ने दिया 169 फीसदी रिटर्न
JSW Holdings इंडिया के बड़े कारोबारी समूहों में से एक जेएसडब्ल्यू ग्रुप की इनवेस्टमेंट इकाई है। यह एक कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है। जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स का स्टॉक 24 जनवरी को 1.81 फीसदी गिरकर 18,350 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले साल 23 जुलाई को पेश बजट के बाद से इस कंपनी ने करीब 169 फीसदी रिटर्न दिया है। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 232 फीसदी का रिटर्न दिया है।
63 मून टेक्नोलॉजीज ने दिया है 144 फीसदी रिटर्न
63 मून टेक्नोलॉजीज ने जुलाई 2024 में पेश बजट से अब तक 164 फीसदी रिटर्न दिया है। V2 Retail के स्टॉक ने पिछले साल जुलाई में पेश यूनियन बजट से अब तक 144 फीसदी रिटर्न दिया है। PC Jeweller के शेयरों ने निवेशकों को इस दौरान 101 फीसदी रिटर्न दिया है।