Bettiah Deo Rajnikant Praveen : बिहार में पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। रजनीकांत प्रवीण के सुर्खियों में छाए रहने की पीछे की वजह शिक्षा के क्षेत्र में उनका किया गया कोई काम नहीं है बल्कि उनके घर से मिलने वाला अनगिनत पैसा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के घर पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। इस रेड में विजिलेंस टीम, उस समय हैरान रह गई जब उसने रजनीकांत के बेड को खंगाला। उस बेड से एक दो लाख नहीं बल्कि 2 करोड़ कैश बरामद हुआ। वहीं अब खुलासा हुआ है कि शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत के इस काले कारनामे में उनकी पत्नी भी शामिल थी।
रजनीकांत प्रवीण पर लगे ये आरोप
शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण पर आरोप है कि उन्होंने अपनी तैनाती के दौरान कई जिलों में भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति बनाई और वाल्मीकिनगर में ट्रस्ट बनाकर करोड़ों रुपये का निवेश किया। इसके अलावा, योजनाओं में गड़बड़ी और शिक्षकों से अनैतिक वसूली के भी आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में एक महायज्ञ का आयोजन करने के लिए उन्होंने हर स्कूल से 5000 रुपये तक उगाही की थी। फिलहाल, उनके खिलाफ जांच जारी है और मामले की गहराई से छानबीन हो रही है।
पत्नी के घर से मिले 2 करोड़ कैश
बता दें कि रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने चार जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई शनिवार की सुबह खत्म हुई। बेतिया स्थित उनके आवास से 64.40 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं, दरभंगा में उनकी पत्नी के घर पर 2 करोड़ रुपये नकद मिले। इसके साथ ही, दरभंगा से 50 लाख रुपये के भूखंड के कागजात भी बरामद किए गए। कुल मिलाकर, 2.56 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य संपत्ति के दस्तावेज सामने आए हैं। फिलहाल, इस मामले में विजिलेंस यूनिट की जांच जारी है।
बेतिया, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में डीईओ रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी में बड़े खुलासे हुए। उनके घरों से भारी मात्रा में नकदी के साथ-साथ 27 किलो चांदी और 1 किलो 300 ग्राम सोने के जेवर बरामद हुए। जांच में यह भी सामने आया कि डीईओ की पत्नी उनकी अवैध कमाई को संभालती और उसे खर्च करती थीं। प्रवीण और उनकी पत्नी के नाम पर विभिन्न बैंकों में 10 लॉकर, खाते और एफडी का भी पता चला है। विजिलेंस यूनिट इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।