Stocks To Buy Today, January 24: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली है। शॉर्ट कवरिंग और तकनीकी ब्रेकआउट जैसे मजबूत संकेत इस स्टॉक को निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, मौजूदा हालात में आईआरसीटीसी पर बुल स्प्रेड रणनीति एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
इस रणनीति के तहत, निवेशक 30 जनवरी एक्सपायरी वाले आईआरसीटीसी का 800 कॉल ऑप्शन ₹11 में खरीद सकते हैं और 820 कॉल ऑप्शन ₹5 में बेच सकते हैं। 875 लॉट साइज के हिसाब से इस रणनीति की कुल लागत ₹6 प्रति शेयर यानी ₹5,250 है।
अगर 30 जनवरी को आईआरसीटीसी का शेयर ₹820 या उससे ऊपर बंद होता है, तो इस रणनीति से ₹12,250 का अधिकतम मुनाफा कमाया जा सकता है। इस रणनीति का ब्रेकईवन प्वाइंट ₹806 है, और रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो 2.33 है। इस ट्रेड के लिए लगभग ₹24,300 का मार्जिन आवश्यक होगा।
यह भी पढ़ें: हीरो साबित हुए Midcap IT शेयर, एक दिन में 12% की उछाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह का कहना है कि आईआरसीटीसी के फ्यूचर्स में 3% की ओपन इंटरेस्ट में गिरावट और 3% की कीमत में बढ़त देखी गई है, जो शॉर्ट कवरिंग का संकेत देती है। इसके अलावा, स्टॉक ने 3 जनवरी के बाद का सबसे ऊंचा स्तर हासिल करते हुए डेली चार्ट पर ब्रेकआउट किया है। स्टॉक ने 12 दिसंबर 2024 और 20 जनवरी 2025 को जोड़ने वाली डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ा है। साथ ही, RSI और MFI जैसे मोमेंटम इंडिकेटर्स 50 से ऊपर हैं, जो मौजूदा तेजी को और मजबूत बना रहे हैं।
नंदीश शाह की सलाह है कि जैसे ही इस रणनीति में रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) 20% से ज्यादा हो जाए, मुनाफा बुक कर लेना चाहिए।
(डिस्क्लेमर: यह विचार नंदीश शाह, सीनियर टेक्निकल/डेरिवेटिव एनालिस्ट, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हैं। यह उनकी व्यक्तिगत राय है। निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)