Spandana Sphoorty Shares: स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव आया कि यह टूटकर 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर आ गया। आज की यह बिकवाली दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के चलते आई। दिसंबर तिमाही में इसका राइट-ऑफ सितंबर तिमाही के ग्रॉस एनपीए के आंकड़े के पार चला गया। इस कमजोर नतीजे पर शेयर टूटकर ही ₹324.65 पर आ गए जो रिकॉर्ड हाई से करीब 70 फीसदी नीचे आ गए। इसके बावजूद किसी भी एनालिस्ट ने इसे सेल रेटिंग नहीं दी है। पिछले साल 25 जनवरी 2024 को यह ₹1084.50 के रिकॉर्ड हाई पर था और पिछले महीने 26 दिसंबर 2024 को एक साल के निचले स्तर ₹305.50 पर था।
Spandana Sphoorty Financial के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही?
दिसंबर तिमाही में स्पंदना स्फूर्ति को ₹638.1 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे ₹118.3 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। सितंबर तिमाही में कंपनी को ₹203.9 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। तिमाही आधार पर इसका ग्रॉस एनपीए 4.86% से गिरकर 4.85% और नेट एनपीए 0.99% से फिसलकर 0.96% पर आ गया। सालाना आधार पर प्रोविजन्स 851% बढ़कर ₹607.2 करोड़ पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में इसका राइट ऑफ ₹678 करोड़ रहा जो सितंबर तिमाही में ₹477 करोड़ और दिसंबर तिमाही में ₹400 करोड़ के ग्रॉस एनपीए से काफी अधिक रहा। डिस्बर्सल भी दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 43% गिरकर ₹1,443 करोड़ पर आ गया।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान?
रिकॉर्ड हाई से 70 फीसदी टूटने के बावजूद किसी भी ब्रोकरेज फर्म ने स्पंदना स्फूर्ति को सेल रेटिंग नहीं दी है। इसे कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 5 ने इसे खरीदारी और चार ने होल्ड रेटिंग दी है। नुवामा ने इसे 335 रुपये के टारगेट प्राइस पर होल्ड रेटिंग दी है जो इसका सबसे कम टारगेट प्राइस है जबकि इक्विरस ने इसे 925 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।