DLF Q3 Results: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी DLF ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़ा है, जो अनुमान से बेहतर रहा है. हालांकि, कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर नतीजे कमजोर रहे हैं. वहीं, मार्जिन में भी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान DLF का शेयर दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
655 करोड़ रुपए से बढ़कर 1058 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
DLF की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना 1058.73 करोड़ रुपए (803 करोड़ रुपए अनुमान) हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 655.71 करोड़ रुपए रहा था. पिछले नौ महीने में DLF का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1803.60 करोड़ रुपए से बढ़कर 3088.11 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 1521 करोड़ रुपए से बढ़कर 1529 करोड़ रुपए (1707 करोड़ रुपए अनुमान) रही है.
कामकाजी मुनाफे में आई गिरावट
DLF ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि FY25 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 399 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 511 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, मार्जिन 33.6 फीसदी से घटकर 26.1 फीसदी (YoY) हो गया है. वित्त वर्ष 2025 के नौ महीने में कंपनी की कुल आय 461.64 करोड़ रुपए से बढ़कर 5648.12 करोड़ रुपए (YOY) हो गई है. वहीं, ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 4292.16 करोड़ रुपए से घटकर 4866.08 करोड़ रुपए हो गया है.
लाल निशान पर बंद हुआ DLF का शेयर
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में BSE पर DLF का शेयर 2.80% या 20.05 अंक टूटकर 695.05 रुपए हो गया है. NSE पर 3.11% या 22.25 अंक की गिरावट के साथ 692.80 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 967.60 और 52 वीक लो 687.05 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 15.45% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 7.31% तक शेयर में गिरावट दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 1.72 लाख करोड़ रुपए है.