Closing Bell: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बावजूद घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में शुक्रवार (24 जनवरी) को गिरकर बंद हुए। देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजों को लेकर चिंता की वजह से दोनों प्रमुख इंडेक्स लगातार तीसरे हफ्ते साप्ताहिक गिरावट में बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसक्स (BSE Sensex) आज मामूली गिरावट के साथ 76,455 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,985 अंक के हाईएस्ट और 76,091 अंक के नीचले स्तर तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 329.92 अंक या 0.43% की गिरावट लेकर 76,190.46 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी आज लाल और हरे निशान में झूलने के बाद 113.15 अंक या 0.49% गिरकर 23,092 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट की वजह?
1. विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी है। विदेशी निवेशकों ने गुरुवार (23 जनवरी) घरेलू बाजारों से 5,462 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचीं।
2. देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहने की वजह से बाजार के सेंटीमेंट प्रभावित हुए है। इसकी वजह से दोनों प्रमुख इंडेक्स लगातार तीसरी बार हफ्ते साप्ताहिक गिरावट में बंद हुए।
3. एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।
बाजार के जानकारों का कहना है कि घरेलू निवेशकों को कंपनियों के तिमाही नतीजों से अभी भी उम्मीद की किरण नहीं दिख रही है। कई एनालिस्ट्स ने तीसरी तिमाही के नतीजों को “निराशाजनक” बताया है।
गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल?
बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को एक सीमित दायरे में कारोबार किया और 115 अंकों की बढ़त के साथ 76,520 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने 50 अंकों की बढ़त दर्ज की और 23,205 पर कारोबार खत्म किया।