Power Stocks: बाजार में उठापटक के बीच रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज मल्टीबैगर सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में पावर कंपनी ने कहा कि उसे टॉरेंट पावर (Torrent Power) से 486 मेगावाट क्षमता की 162 विंड मिल्स (Windmills) की सप्लाई का ऑर्डर मिला है. बता दें कि शेयर बीते 2 साल में 445 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Suzlon Energy Order
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन समूह गुजरात के भोगत क्षेत्र में तीन मेगावाट क्षमता वाले हाइब्रिड लैटिस (HLT) टावरों के साथ 162 S144 विंड टर्बाइन जनरेटर (WTGs) की आपूर्ति करेगा. हालांकि, कंपनी ने इस ऑर्डर के मूल्य की जानकारी नहीं दी है. कंपनी के अनुसार 486 मेगावाट के नए हाइब्रिड ऑर्डर के साथ सुजलॉन ग्रुप (Suzlon Group) और टॉरेंट पावर लिमिटेड (Torrent Power) ने अब मिलकर भारत में 1 GW विंड एनर्जी उत्पादन की क्षमता हासिल कर ली है.
टॉरेंट पावर से सुजलॉन को मिला 5वां ऑर्डर
कंपनी ने कहा कि यह टॉरेंट पावर से सुजलॉन को मिला 5वां ऑर्डर है. सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा कि दोनों कंपनियों की 10 साल लंबी साझेदारी ने 1 GW की संयुक्त क्षमता के रूप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि यह साझेदारी विश्वास, नवाचार और साझा दृष्टिकोण पर आधारित है. दोनों कंपनियां मिलकर उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कर रही हैं, ताकि गुणवत्तापूर्ण बिजली उत्पन्न कर सकें.
Suzlon Energy Share: 2 साल में 445% रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर ने बंपर रिटर्न दिया है. शेयर ने बीते 2 साल में 445% का रिटर्न दिया है. कमजोर बाजार कंपनी के शेयर पर ऑर्डर मिलने की खबर का असर नहीं दिखा. पावर कंपनी का शेयर शुक्रवार (24 जनवरी) 3.24% गिरकर 52.56 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉका 52 वीक हाई 86.04 रुपये और लो 35.49 रुपये है. स्टॉक अपने हाई लेवल से 39% नीचे है.