Vedanta Share News: बाजार के वौलेटिलिटी का असर आज वेदांता के शेयर पर भी देखने को मिला। शेयर आज लाल निशान में बंद हुआ। ऐसे में शेयर लॉन्ग टर्म में कितनी मजबूती दिखा सकता है। आइए डालते है एक नजर क्या है इस स्टॉक्स पर बाजार जानकार की राय।
होल्ड करने की सलाह
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने कहा कि 520 रुपये के आसपास से करेक्ट हुआ है। स्टॉक इस लेवल से करेक्ट होने के बाद अपने 200 डे मूविंग एवरेज के आसपास आकर रूका हुआ है। 424 रुपये के आसपास 200 DEMA हुआ है। करेक्ट लेवल से स्टॉक में 465 रुपये के आसपास रजिस्टेंस लेवल बना हुआ है। राजेश सातपुते ने आगे कहा कि जो निवेशक इस स्टॉक पर निवेशित है वह इसमें बने रहें।
कैसी है शेयर की चाल
वेदांता का शेयर आज एनएसई पर 5.00 रुपये यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 446.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाई 526.95 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 249.50 रुपये पर है। 3 साल में वेदांता के शेयर ने अपने निवेशकों को 38.11 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि 1 साल में 77.08 फीसदी की तेजी देखने को मिली। हालांकि 1 हफ्ते में इसमें 0.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
बता दें कि हाल ही में वेदांता ने डीमर्जर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उसके इक्विटी शेयरधारकों, सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लेनदारों की आगामी 18 फरवरी को बैठक होगी। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या दूसरे तरीकों से होगी।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।