Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि बजट के पहले निफ्टी की रेंज 23700 से लेकर 22700 तक हो सकती है। एक बार हम पहले 23700 की तरफ जाते दिख सकते हैं। उसके बाद 22700 तक की गिरावट भी संभव है। सुशील ने आगे कहा कि निफ्टी के 22700 तक गिरने के बावजूद वे निफ्टी में 27000 के अपने टारगेट को छोड़ेंगे नहीं।
बैंक निफ्टी में जितनी गिरावट होनी थी वह हो चुकी
बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी में जितनी गिरावट होनी थी वह हो चुकी है। इसमें नया लो बनने की आशंका नहीं है। बैंक निफ्टी 50500 तक वापसी कर सकता है। ये निफ्टी और बैंक निफ्टी की शॉर्ट टर्म की चाल है। लेकिन बजट के बाद निफ्टी 27000 की ओर बढ़ता दिख सकता है। हालांकि 25000 का स्तर पार करने पर हम 27000 पर बात करेंगे।
बाजार में इस समय चुनिंदा शेयरों में नोट बरसने की तैयारी
सुशील ने आगे कहा कि बाजार में इस समय चुनिंदा शेयरों में नोट बरसने की तैयारी नजर आ रही है। वोडाफोन आइडिया में SL के साथ तेजी दांव लगा सकते हैं। चार्ट को देखते हुए इस स्टॉक में 20-21 रुपए का स्तर संभव नजर आ रहा है। सुशील ने आगे कहा कि आईटी को छोड़ कर आगे सभी सेक्टरों में तेजी आएगी। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर आप मेरे सिर पर तमंचा भी रख दें तो मैं 2025 में आईटी को खरीदने में हिचकिचाऊंगा। 2025 में IT को बेचकर ही कमाने की रणनीति रखेंगे।
सरकारी कंपनियों में तेजी बढ़ने की उम्मीद
सुशील ने आगे कहा कि सरकारी कंपनियों में तेजी बढ़ने की उम्मीद है। कोल इंडिया, एनटीपीसी,ओएनजीसी, पीटीसी और पीएफसी में खरीदारी करने की सलाह है। सारे के सारे डिफेंस शेयर भागने की तैयारी में। सभी बैंक तेजी पकड़ते दिखेंगे। यहां तक की एचडीएफसी बैंक भी एक बार नया हाई लगाता दिखेगा। ध्यान में रखें की बैंकों में इमीडिएट तेजी के लिए दांव लगाना है। वहीं, स्मॉल फाइनेंस बैंक और छोटे बैंकों में मिड टर्म के नजरिए से दांव लगाने की सलाह है। डीसीबी बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और सारे के सारे छोटे सरकारी बैंकों में 3-6 महीने के नजरिए से दांव लगाने की सलाह होगी।
सुशील की राय है कि रिलायंस न्यू हाई लगाता दिख सकता है। इसके साथ ही एचपीसीएस और बीपीसीएल में 100-100 रुपए के तेजी देखने को मिल सकती है। यहां तक की बजाज ट्विन्स यहां से 20 फीसदी भाग सकते हैं। दुनिया भर के छोटे स्टॉक्स तेजी के मूड में दिख रहे हैं। एस बैंक और वोडाफोन आइडिया में जोश आ गया है। जिन स्टॉक्स का चार्ट खोलने का मन भी नहीं होता था ऐसे दुखी स्टॉक्स में भी बड़े चाल आने वाले हैं। ऐसे में 2025 का साल बाजार में बड़ी यूफोरिया का साल हो सकता है। इस दौरान इंडेक्स हो सकता है ज्यादा न बढ़े लेकिन 70-80 फीसदी तक भागने वाले अनगिनत स्टॉक देखने को मिलेंगे। स्पाइस जेट हमें 120 रुपए तक जाता नजर आ सकता है। SW सोलर अगले डेढ़ साल में 4 गुना भाग सकता है। ऐसे में आईटी को छोड़कर जो दिल में आए ले लो।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।