Persistent Systems Share Price : आईटी सेक्टर की कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.4 प्रतिशत बढ़कर 373 करोड़ रुपये रहा। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 14.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। नतीजों के साथ ही कंपनी ने हर शेयर पर 20 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। परसिस्टेंट सिस्टम्स का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 22.6 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5.7 प्रतिशत बढ़कर 3,062.28 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की ऑपरेटिंग मार्जिन में 0.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 14.9 प्रतिशत पर पहुंच गया। इससे पहले लगातार दो तिमाहियों तक इसका मार्जिन 14 प्रतिशत पर स्थिर रहा था।
सिटी ने स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। फिर भी स्टॉक में आज जोरदार तेजी नजर आई। ये आईटी स्टॉक दोपहर 12.21 बजे 11.30 परसेंट या 642.10 रुपये चढ़कर 6325.25 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON PERSISTENT SYSTEMS
NOMURA ON PERSISTENT SYSTEMS
नोमुरा ने परसिस्टेंट सिस्टम्स पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 6200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि अच्छे एक्जीक्यूशन के चलते कंपनी में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। स्टॉक 37 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है। तीसरी तिमाही में रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहे हैं। मार्जिन में सुधार से अतिरिक्त राहत मिल सकती है। कंपनी को मिली डील अच्छी रही है। अच्छे एक्जीक्यूशन से ग्रोथ बढ़ने में मदद मिलने की संभावना है।
HSBC ON PERSISTENT SYSTEMS
एचएसबीसी ने परसिस्टेंट सिस्टम्स पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी नॉन-हेल्थ वर्टिकल्स कारोबार तेजी से बढ़ा रही है जो कि कंपनी के लिए पॉजिटिव सरप्राइज है। FY26 में इंडस्ट्री लीडिंग रेट बढ़ने के लिए PSYS भी अब अच्छी स्थिति में है।
CITI ON PERSISTENT SYSTEMS
परसिस्टेंट के तीसरी तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सिटी रिसर्च में स्टॉक पर मंदी का नजरिया रखा है। ब्रोकरेज ने इस लक्ष्य 5,000 रुपये कर दिया है। लेकिन इस पर ‘सेल’ रेटिंग बरकरार रखी है। सिटी ने कहा है कि 3Q में कंपनी के ठीक-ठाक नतीजे रहे हैं। इसका रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा है। 3Q में मार्जिन का आंकड़ा बेहतर रहा।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)