Stock market: 23 जनवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,200 के पार बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 115.39 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 76,520.38 पर और निफ्टी 50 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23,205.35 पर बंद हुआ। लगभग 2017 शेयरों में तेजी आई, 1780 शेयरों में गिरावट आई और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, विप्रो, श्रीराम फाइनेंस, आयशर मोटर्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जबकि बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड कॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में करीब 2 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी रही। अगल-अलग सेक्टरों में ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,आईटी, मीडिया, फार्मा रियल्टी में 1-2 फीसदी की तेजी रही। दूसरी ओर, तेल एवं गैस और निजी बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में राहत भरी तेजी देखी गई। जिससे इंडेक्स को अपनी तेजी को बढ़ाने में मदद मिली। हालांकि,फॉलो-थ्रू की कमी के कारण,इंडेक्स एक रेंज के भीतर रहा और अंततः वीकली एक्सपायरी ट्रेड 50 अंकों की बढ़त के साथ 23,205.35 पर बंद हुए। यह तेजी मुख्य रूप से आईटी शेयरों में हुई खरीदारी की वजह से आई। उसके बाद फार्मा में भी तेजी रही। दूसरी तरफ बैंकिंग इंडेक्स पिछड़ गए। ब्रॉडर मार्केट ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक चढ़े। जैसा कि कल भी देखने को मिला था, RSI में पॉजिटिव डाइवर्जेंस ने अच्छा काम किया है। लेकिन ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि के लिए, इंडेक्स को 23,400 पर स्थिति मजबूत रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ना होगा। वहीं, नीचे की तरफ 23,000 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि दिन के दौरान बाजार मिलेजुले रुझान के साथ सीमित दायरे में रहा। अब तक काफी पिट चुके आईटी, टेलीकॉम और रियल्टी शेयरों में आई खरीदारी के कारण इंडेक्स बढ़त लेकर बंद हुए। डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट निवेशकों को बेचैन कर रही है। अब तक आए कंपनियों के नतीजे उत्साहवर्धक नहीं रहे हैं। साथ ही बजट भी नजदीक है। ऐसे में निवेशक चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के साथ सुरक्षित दांव खेलेंगे तथा आगे के संकेतों के लिए मुख्य रूप से ग्लोबल बाजारों पर नजर रखेंगे।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।