KEI Industries Share: KEI इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 23 जनवरी को करीब 11 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 7.89 फीसदी की बढ़त के साथ 4452.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक पर निवेशकों ने भरोसा जताया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने पॉजिटिव आंकड़े दर्ज किए हैं और ग्रोथ गाइडेंस में सुधार की घोषणा की है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 42,547.66 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 5,040.40 रुपये और 52-वीक लो 2,883.60 रुपये है।
KEI Industries के तिमाही नतीजे
दिसंबर तिमाही में KEI इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 150.6 करोड़ रुपये से 9.4 फीसदी बढ़कर 164.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल की समान तिमाही के 2059.3 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 20 फीसदी बढ़कर 2,467.2 करोड़ रुपये हो गया।
हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 70 बेसिस प्वाइंट घटकर 9.8 फीसदी रह गया, जिसका मुख्य कारण केबल और वायर सेगमेंट में कमजोर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रहा। इसके बावजूद, मैनेजमेंट की मजबूत टिप्पणी ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया है। मैनेजमेंट घरेलू और निर्यात दोनों मार्केट में डिमांड आउटलुक को लेकर आशावादी बना हुआ है।
KEI Industries का ग्रोथ गाइडेंस
KEI इंडस्ट्रीज ने FY26 के लिए 19-20 फीसदी की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस भी जारी की है, जो घरेलू और निर्यात बाजारों में कैपिसिटी बढ़ने और हेल्दी डिमांड के साथ-साथ 11 फीसदी के EBITDA मार्जिन से प्रेरित है। यह FY26 से रेवेन्यू में 20 फीसदी CAGR का टारगेट लेकर चल रहा है, ताकि 2030 तक 25,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। मैनेजमेंट के अनुसार डोमेस्टिक डिमांड मुख्य रूप से सोलर पावर और पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों से आती है। FY25 के लिए कंपनी का लक्ष्य पिछले वर्ष के स्तर के आसपास EBITDA मार्जिन बनाए रखना है।
KEI Industries पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का मानना है कि रिटेल सेगमेंट और कैपिसिटी एक्सपेंशन पर KEI इंडस्ट्रीज का बढ़ता फोकस कंपनी के लिए ग्रोथ को गति देना जारी रखेगा। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी कहा कि लगातार बड़े पैमाने पर कैपिसिटी एक्सपेंशन (वित्त वर्ष 24-27 में ग्रॉस ब्लॉक में 3 गुना बढ़ोतरी), हेल्दी ऑपरेशनल कैश फ्लो के साथ KEI इंडस्ट्रीज मीडियम टर्म में मजबूत आय दर्ज करने के लिए तैयार है।
इसके अलावा, पीएल कैपिटल ने कहा कि कंपनी की लगातार मजबूत वॉल्यूम/रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत रिटर्न ने कंपनी के लिए प्रीमियम वैल्यूएशन को बढ़ावा दिया है। तीनों ब्रोकरेज ने स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है, जिसमें लगभग 17-25 फीसदी की तेजी की संभावना है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।