HPCL Q3 Results: महारत्न ऑयल पीएसयू हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बाजार बंद होने के बाद अपने दमदार नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 471 फीसदी बढ़ा है. इसके अलावा तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 379 फीसदी तक बढ़ा है. इसके अलावा कंपनी के कामकाजी मुनाफे और रेवेन्यू के मोर्चे पर भी ग्रोथ दर्ज की गई है. HPCL का कामकाजी मुनाफा जहां 119 फीसदी बढ़ा है. वहीं, रेवेन्यू में 10.6% का उछाल आया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर दो फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है.
HPCL Q3 Results: 986.44 करोड़ रुपए से बढ़कर 3508.66 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
HPCL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,508.66 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 986.44 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 348.19 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, ऑपरेशन्स से रेवेन्यू सालाना आधार पर 1,18,443 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,18,936 करोड़ रुपये हो गया है. कुल आय 1,19,013.33 से बढ़कर 1,19,501.09 करोड़ रुपए (YoY) है.
HPCL Q3 Results: कामकाजी मुनाफा में बढ़ोतरी, मार्जिन भी सुधरा
HPCL का कामकाजी मुनाफा तिमाही आधार पर 2724 करोड़ रुपए से बढ़कर 5970 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, मार्जिन 2.7 फीसदी से बढ़कर 5.4 फीसदी (QoQ) हो गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अप्रैल-दिसंबर 2024 की अवधि में 18.53 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) का अब तक का सबसे अधिक क्रूड थ्रूपुट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12.4% अधिक है. घरेलू बाजार में, HPCL ने तिमाही के दौरान 8.2% की बिक्री वृद्धि हासिल की, जबकि उद्योग की वृद्धि 6.3% रही.
HPCL Q3 Results: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 23.10% रिटर्न
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान HPCL का शेयर BSE पर 2.12% या 7.85 अंक टूटकर 362.20 रुपए पर बंद हुआ. NSE में 2.34% या 8.65 अंकों की गिरावट के साथ 361.45 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 457.15 और 52 वीक लो 277.67 रुपए है. पिछले छह महीने में HPCL के शेयर ने 4.31% और पिछले एक साल में 23.10% रिटर्न दिया है. HPCL का मार्केट कैप 77.08 हजार करोड़ रुपए है.