Dr Reddy’s Labs Q3 Results: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने आज 23 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1413 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1381 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 0.54 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1289.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
Dr Reddy’s Labs का रेवन्यू 16 फीसदी बढ़ा
डॉ रेड्डीज लैब्स का दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 8358.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 7237 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया था। कंपनी के मुनाफे में हाल ही में अधिग्रहित NRT बिजनेस का योगदान रहा।
Dr Reddy’s Labs के नतीजे अनुमान से बेहतर
कंपनी ने बाजार की उम्मीदों से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। मनीकंट्रोल पोल में अनुमान लगाया गया था कि कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर फ्लैट 1369 करोड़ रुपये रहेगा। वहीं, रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 7980 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी।