सेबी ने 250 रुपये वाली SIP लॉन्च के लिए पहल शुरू की है. SEBI ने इस मामले पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया है. 250 रुपये वाली SIP के लिए इंडस्ट्री लागत कम रखेगी. लागत का कुछ हिस्सा और इन्सेंटिव का हिस्सा इन्वेस्टर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड से जाएगा. MFs, KYC लागत की कुछ भरपाई 1 bps इन्वेस्टर एजुकेशन के लिए जोड़कर होगी.
एक निवेशक अधिकतम तीन 250 रुपये की कम लागत वाली SIP कर सकेगा. एक एक SIP अधिकतम 3 MFs के साथ की जा सकेगी. निवेशक कुल 3 ही SIP कम लागत वाली ले सकेंगे. 3 से ज्यादा SIP पर कम लागत वाली SIP का फायदा नहीं मिलेगा.
रियायती खर्च वाली SIP पर अधिकतम 2 साल में MFs को ब्रेक इवेन की उम्मीद. म्यूचुअल फंड्स ग्रोथ ऑप्शन की स्कीम के तहत 250 रुपये वाली SIP लॉन्च कर सकेंगे. निवेशक ऑटो डेबिट या UPI के जरिए निवेश कर सकेंगे.
डिस्ट्रीब्यूटर्स को MF के बारे में निवेशकों को जागरूक करने के लिए 500 रुपये देने का प्रस्ताव रखा गया है. सेबी ने प्रस्ताव पर 6 फरवरी तक लोगों से राय मांगी है.