Tata Technologies share: टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 22 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक 2.03 फीसदी टूटकर 800.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 789 रुपये के अपने 52-वीक लो को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दिसंबर तिमाही में कमजोर नतीजे दर्ज किए हैं। इस खबर के बाद इसके शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 32,455 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,179 रुपये है।
कैसे रहे Tata Technologies के तिमाही नतीजे
टाटा टेक्नोलॉजीज ने दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में मामूली गिरावट दर्ज की, जो 169 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 170 करोड़ रुपये से कम है। हालांकि, यह Q2FY25 में दर्ज 157 करोड़ रुपये के मुनाफे से लगभग 7 फीसदी अधिक है।
तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1317 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1289 करोड़ रुपये से 2 फीसदी अधिक है। क्रमिक रूप से रेवेन्यू Q2FY25 में 1296 करोड़ रुपये से 1.6 फीसदी बढ़ा। सर्विसेज वर्टिकल में सीजनल नरमी की भरपाई प्रोडक्ट बिजनेस में सीजनल उछाल से हुई।
मैनेजमेंट को उम्मीद है कि मांग में कमजोरी अगले दो तिमाहियों में समाप्त हो जाएगी। मैनेजमेंट के पॉजिटिव व्यू ने JM फाइनेंशियल को टाटा टेक के अर्निंग पर शेयर (EPS) रेश्यो में 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी के लिए प्रेरित किया है। यह बढ़ोतरी कंपनी के मार्केट डेब्यू के बाद पहली बार हुई है और संकेत देती है कि कमाई अब निचले स्तर पर पहुंच गई है।
Tata Technologies के शेयरों का प्रदर्शन
टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ, दो दशकों में कंपनी ने 2023 में शानदार तरीके से शेयर बाजार में कदम रखा। हालांकि, शुरुआत में इस स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने ₹500 के आईपीओ प्राइस से दोगुना होकर ₹1179 के हाई पर पहुंच गया। हालांकि, तब से यह गिरावट पर है और अपने लिस्टिंग के बाद के हाई से अब 33 फीसदी नीचे आ चुका है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।