Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार की भारी गिरावट के बाद बुधवार (22 जनवरी) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत हैं. गिफ्ट निफ्टी 65 अंक ऊपर 23,154 के लेवल पर चल रहा था. अमेरिकी वायदा बाजारों में बढ़िया उछाल था. निक्केई 500 अंक उछला था. कल अमेरिकी बाजार ट्रेड टैरिफ पर ट्रंप के नरम रुख की उम्मीद में दिन की ऊंचाई पर बंद हुए थे. सोमवार की छुट्टी के बाद खुला डाओ साढ़े पांच सौ अंक उछला तो नैस्डैक में सवा सौ अंकों की तेजी आई.
कल की तेज गिरावट में FII ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 13,800 करोड़ रुपए की भारी बिकवाली की तो लगातार 25वें दिन खरीदारी में घरेलू फंड्स ने 3500 करोड़ के शेयर लिए.
कमोडिटी बाजार अपडेट
अमेरिका में सप्लाई बढ़ने की आशंका से कच्चा तेल लगातार चौथे दिन गिरकर 80 डॉलर के नीचे…डॉलर में नरमी से सोना 25 डॉलर उछलकर करीब 3 महीने की ऊंचाई पर 2760 डॉलर के पास तो चांदी एक परसेंट चढ़कर साढ़े इकतीस डॉलर के करीब है. घरेलू बाजार में 700 रुपए बढ़कर सोना 79200 के ऊपर तो चांदी 92100 के ऊपर बंद हुई है. भारत से सप्लाई बढ़ने के अनुमान से रॉ शुगर का दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का.
Q3 Results Update
कल KEI Industries के नतीजे अनुमान के मुताबिक Indiamart Intermesh का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. ICICI Pru और Dalmia Bharat अनुमान से कमजोर रहे. आज निफ्टी में HDFC Bank, BPCL और HUL के नतीजे जारी होंगे. वायदा बाजार में Coforge, Persistent, Tata Communications और Pidilite समेत 6 नतीजों पर नजर रहेगी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- डाओ 537 अंक, नैस्डैक 126 अंक उछला
-
- क्रूड $80 के नीचे, सोना 2 महीने की ऊंचाई पर
-
- फरवरी से चीन पर 10% टैरिफ की तैयारी में ट्रंप
-
- KEI, ICICI Pru, Indiamart, Dalmia Bharat के कमजोर नतीजे
-
- निफ्टी में HDFC Bank, HUL, BPCL के नतीजे आएंगे
-
- FIIs की 13वें दिन भी बिकवाली, DIIs 25 दिनों से खरीदार