Multibagger Defence Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्मॉलकैप डिफेंस स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) लिमिटेड (AMS) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है। दिलचस्प बात यह है कि ऐसे समय में पूरे बाजार में बिकवाली का दबाव है, तब भी इस शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक में करीब 50 फीसदी की तेजी देखी गई है। आज 22 जनवरी को यह शेयर 3.19 फीसदी टूटकर 139.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Apollo Micro Systems को मिले कई ऑर्डर
3 दिसंबर, 2024 को AMS ने घोषणा की कि उसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और एक प्राइवेट कंपनी से 21.42 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए लोएस्ट बिडर घोषित किया गया है। इससे पहले 22 नवंबर को AMS ने कहा था कि उसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और अदाणी से 4.65 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि उसे DRDO, पब्लिक सेक्टर यूनिट्स, भारतीय नौसेना और भारतीय सेना से 16.96 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए लोएस्ट बिडर घोषित किया गया है
दूसरी तिमाही (Q2FY25) में कंपनी ने 130.96 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं, जिन्हें अभी एग्जीक्यूट किया जाना है, जिसमें उसी तिमाही में प्राप्त और एग्जीक्यूट किए गए ऑर्डर शामिल नहीं हैं। डिफेंस सेक्टर में इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन की बढ़ती मांग, स्पेशलाइज्ड टेक्नोलॉजी ऑफरिंग्स के चलते कंपनी नए अवसरों को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
Apollo Micro Systems का टेक्निकल
टेक्निकल्स की बात करें तो अपोलो माइक्रोसिस्टम्स का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 74.1 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। अपोलो माइक्रोसिस्टम्स का स्टॉक 5 डे, 10 डे, 20 डे, 30 डे, 50 डे, 100 डे, 150 डे और 200 डे के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52-वीक हाई 157 रुपये और 52-वीक लो 88.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4280.13 करोड़ रुपये है।
Apollo Micro Systems के शेयरों का प्रदर्शन
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले दो सालों में कंपनी के शेयरों में 286 फीसदी की शानदार तेजी आई है। वहीं, पिछले तीन सालों में इसने 813 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है। पिछले चार सालों में यह स्टॉक 948 फीसदी भाग चुका है। वहीं, बीते पांच सालों में इसके निवेशकों को 1,663 फीसदी का रिटर्न मिला है।
Apollo Micro Systems का कारोबार
Apollo Micro Systems मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम्स और कंपोनेंट्स की सप्लाई का काम करती है। इसमें डिज़ाइन, रिसर्च और डेवलपमेंट भी शामिल है। इसके प्रोडक्ट और सिस्टम्स कई डिफेंस प्रोग्राम में उपयोग की जाती हैं, जिसमें मिसाइल प्रोग्राम्स (वेपन सिस्टम्स इलेक्ट्रॉनिक्स), अंडरवाटर मिसाइल प्रोग्राम्स (वेपन सिस्टम्स इलेक्ट्रॉनिक्स), एवियोनिक सिस्टम्स, शिप-बोर्न सिस्टम्स और सबमरीन सिस्टम्स शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।