Markets

Gainers & Losers: इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा, कुछ तो रेड जोन से रिकवर होकर आए ग्रीन जोन में

Gainers & Losers: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एआई पर निवेश बढ़ाने की नीति पर एशियाई मार्केट में बहार आ गई। अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में भी अच्छी तेजी रही। हालांकि वोलैटिलिटी भी काफी रही और इंट्रा-डे में सेंसेक्स-निफ्टी रेड जोन में भी आ गए थे। ट्रंप के ऐलान के बाद आईटी शेयरों से मार्केट को तगड़ा सपोर्ट मिला और इसका निफ्टी इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक बढ़कर बंद हुआ। दिन के आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 566.63 प्वाइंट्स यानी 0.75% की बढ़त के साथ 76,404.99 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.57% यानी 130.70 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,155.35 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर

South Indian Bank । मौजूदा भाव: ₹26.81 (+3.91%)

दिसंबर तिमाही के बेहतर नतीजे के बावजूद साउथ इंडियन बैंक के शेयर एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में 5 फीसदी से अधिक टूट गए थे। हालांकि आज शेयरों की खरीदारी बढ़ी और इंट्रा-डे में 4.65 फीसदी उछलकर यह 27.00 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.95% बढ़कर ₹341.87 करोड़ रुपये, टोटल इनकम 6.88% बढ़कर ₹2,817.96 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 6% उछलकर ₹869.2 करोड़ पर पहुंच गया। एडवांसेज के मुकाबले ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4.40 फीसदी से गिरकर 4.30 फीसदी और नेट एनपीए 1.31 फीसदी से सुधरकर 1.25 फीसदी पर आ गया।

Jana Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹438.05 (+19.54%)

दिसंबर तिमाही में मुनाफा घटने के बावजूद जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और इंट्रा-डे में यह 19.99 फीसदी उछलकर ₹439.70 के अपर सर्किट पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17.8 फीसदी गिरकर ₹110.66 करोड़ रह गया। हालांकि इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 8.1 फीसदी बढ़कर ₹539 करोड़ हो गई। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए सुधरकर 2.97 फीसदी से 2.79 फीसदी और नेट एनपीए 0.99 फीसदी से 0.94 फीसदी पर आ गया।

HDFC Bank । मौजूदा भाव: ₹1665.05 (+1.42%)

नतीजे आने के ठीक पहले एचडीएफसी बैंक रेड जोन में था लेकिन फिर एकाएक इसने स्पीड पकड़ी और ग्रीन जोन में बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 1.83 फीसदी उछलकर ₹1671.85 पर पहुंच गया। यह 1625.30 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़का था यानी कि निचले स्तर से इसमें 2.86 फीसदी की रिकवरी हुई। अब नतीजे की बात करें दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 16,372 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,735 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Aditya Birla Fashion & Retail । मौजूदा भाव: ₹278.60 (+0.52%))

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने इक्विटी शेयरों के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 1,860 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है। इस पर आज इंट्रा-डे में शेयर 2.40 फीसदी उछलकर ₹283.80 पर पहुंच गया। बोर्ड ने अमांसा होल्डिंग्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, क्वांट म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप, मेबैंक सिक्योरिटीज और आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी समेत अन्य निवेशकों को 271.3 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 6.85 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

Infosys । मौजूदा भाव: ₹1856.60 (+3.16%)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एआई पर निवेश बढ़ाने की योजना का खुलासा किया तो घरेलू मार्केट में आईटी शेयर रॉकेट बन गए। इंफोसिस तो सेंसेक्स का टॉप गेनर बन गया। इंट्रा-डे में यह 3.64 फीसदी उछलकर ₹1865.40 पर पहुंच गया था।

ढह गए ये शेयर

India Cements । मौजूदा भाव: ₹319.20 (-8.35%)

दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर इंडिया सीमेंट्स के शेयर इंट्रा-डे में 12.88 फीसदी टूटकर 303.45 रुपये पर आ गए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडएलोन घाटा सालाना आधार पर 2497.45 फीसदी बढ़कर 428.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और सेल्स भी इस दौरान 1081.88 करोड़ रुपये से गिरकर 903.16 करोड़ रुपये रह गई। इस दौरान कंपनी 49 करोड़ रुपये के EBITDA प्रॉफिट से 188.4 करोड़ रुपये के EBITDA लॉस में आ गई।

Newgen Software Tech । मौजूदा भाव: ₹1232.30 (-5.61%)

जेफरीज ने न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक की रेटिंग खरीदारी से घटाकर अंडरपरफॉर्म की और टारगेट प्राइस भी घटाया तो इसके शेयर लगातार पांचवे कारोबारी दिन कमजोर हुए। इंट्रा-डे में इसके शेयर इंट्रा-डे में 10.99 फीसदी टूटकर ₹1162.00 पर आ गए। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस ₹1500 से घटाकर ₹1240 कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसके कारोबारी नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे लेकिन एन्यूटी रेवेन्यू और भारतीय कारोबार की सुस्त ग्रोथ मुख्य निगेटिव सरप्राइज रही।

Akum Drugs । मौजूदा भाव: ₹581.75 (-7.10%)

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापों पर एकम्स ड्रग्स के शेयर इंट्रा-डे में 8.50 फीसदी टूटकर ₹573.00 पर आ गए। हालांकि कंपनी का कहना है कि कारोबार सामान्य रूप से जारी है।

Jai Balaji । मौजूदा भाव: ₹153.05 (-0.16%)

शेयरों को गिरवी रखने के चलते जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर इंट्रा-डे में 4.96 फीसदी टूटकर ₹145.70 पर आ गए। कंपनी ने कैटेलिस्ट ट्रस्टीशिप के पास शेयर गिरवी रखे हैं जो लेंडर्स के बदले में सिक्योरिटी ट्रस्टी के तौर पर है। 1:5 रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट के चलते इसके गिरवी शेयरों की संख्या अब 15,39,11,165 है।

Macrotech Developers । मौजूदा भाव: ₹1079.90 (-5.85%)

दो भाईयों के आपसी विवाद में मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर इंट्रा-डे में 7.35 फीसदी टूटकर ₹1062.75 पर आ गए। सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीईओ अभिषेक लोढ़ा ने अपने छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है।

(सभी भाव बीएसई से)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,155.35  0.57%  
NIFTY BANK 
₹ 48,724.40  0.32%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 76,404.99  0.75%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,277.10  0.27%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,666.05  1.44%  
CIPLA LTD 
₹ 1,439.40  0.80%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 742.75  2.37%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 753.45  0.74%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,397.15  1.45%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,631.75  0.34%  
WIPRO LTD 
₹ 309.10  3.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,200.45  0.36%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 128.92  0.60%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 613.45  0.24%