Brokerage Radar: दलाल स्ट्रीट पर इन दिनों तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 10 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर पेटीएम, जोमैटो, डिक्सन टेक, PNB हाउसिंग, KEI इंडस्ट्रीज,इंडिया मार्ट और डालमिया भारत जैसे शेयर हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।
1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 1606 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस अब पुराने एनर्जी मॉडल से न्यू एनर्जी और रिटेल से जनरल AI पर केंद्रित होगा। नई एनर्जी अगले दो सालों में कंपनी के जनरल AI इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करेगी। रिफाइनिंग और रिटेल में मांग में सुधार देखने को मिला।
2. आईसीआईसीआई प्रू लाइफ (ICICI Pru Life)
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस 825 रुपये से घटाकर 780 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही (Q3) में APE और VNB में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई। कंपनी 15-17% VNB ग्रोथ दे सकती है। हालांकि लिंक्ड उत्पादों पर निर्भरता एक प्रमुख चिंता बनी रह सकती है।
वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को इक्वल-वेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 695 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही (Q3) में VNB उम्मीद से कम रहा। FY25-27 के लिए VNB अनुमानों में 2% की कटौती की जाती है। शेयर का वैल्यूएशन 15x FY26 P/VNB पर है।
3. पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing)
मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 1520 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही (Q3) में प्रमुख ड्राइवरों ने प्रदर्शन किया। रिकवरी में सुधार और तेज लोन ग्रोथ से RoA बढ़ा।
4. केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries)
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 5,750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंहर तिमाह में रेवेन्यू अनुमानों के मुताबिक रहा, लेकिन मार्जिन और मुनाफा उम्मीद से कम। EHV केबल सेगमेंट में 55% गिरावट आई। लेकिन HT केबल्स में मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई।
5. इंडियामार्ट (IndiaMart)
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर की रेटिंग को घटाकर ‘रेड्यूस’ कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को भी 3150 रुपये से घटाकर 1900 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले 5 तिमाहियों में कमजोर सब्सक्राइबर एडिशन के कारण पेइंग सब्सक्राइबर्स की संख्या में गिरावट आई है। ग्राहकों के छोड़ने की ऊंच दर से कलेक्शन ग्रोथ पर दबाव देखा जा रहा है।
6. डालमिया भारत (Dalmia Bahart)
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर की रेटिंग घटाकर रेड्यूस कर दी है और इसके लिए 1680 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही के नतीजों में EBITDA में कमी, क्योंकि वॉल्यूम निराशाजनक रहा। सीमेंट वॉल्यूम भी अनुमान से कम रहा।
वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को अंडरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही भी कमजोर रही। शुद्ध रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। वॉल्यूम उम्मीद से काफी कमजोर रहा, लेकिन बेहतर रियलाइजेशन से इसकी आंशिक भरपाई हो गई। समझदारी यह रही कि कंपनी ने उत्तर/मध्य क्षेत्रों में बिक्री को प्राथमिकता दी, जहां प्राइसिंग अच्छा था।
7. जोमैटो (Zomato)
HSBC ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 315 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि जोमैटो ने तीसरी तिमाही में क्विक कॉमर्स बिजनेस के मुनाफे में गिरावट की सूचना दी। हालांकि फूड डिलीवरी में मुनाफा बढ़ा। कंपनी ने बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने में कामयाबी हासिल की, इसलिए मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई।
वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है लेकिन इसका टारगेट प्राइस 355 रुपये से घटाकर 340 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि फूड बिजनेस में धीमी ग्रोथ और ब्लिंकिट के आक्रामक विस्तार ने मुनाफे को कम किया है। ब्रेकईवन की कोई स्पष्ट समयरेखा नहीं होने से निकट अवधि में मल्टीपल्स पर इसका असर दिख सकता है। हमारी एनालिसिस 195-215 रुपये की सीमा में स्टॉक के लिए सपोर्ट का संकेत देता है।
8. डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Tech)
HSBC ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 20,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि मोबाइल व्यवसाय में तेज़ी से सुधार हुआ है और कंपनी ने डिस्प्ले फैब में बड़े निवेश की योजना बनाई है, जो आगे चलकर इसकी ग्रोथ को तेज कर सकता है।
9. एमसीएक्स (MCX)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसके लिए 6,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 में नई उत्पाद लॉन्चिंग पर फोकस। वॉल्यूम में 102% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई।
10. पेटीएम (Paytm)
सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 1,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर 2024 में मासिक लेन-देन वाले यूजर्स की संख्या में गिरावट आई, लेकिन मासिक आधार पर रिकवरी पॉजिटिव रही। कंपनी की आगे UPI कंज्यूमर पेमेंट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर नजर है। पेटीएम की डिफॉल्ट हानि गारंटी मर्चेंट लोन अच्छी तरह से बढ़ रहे हैं। कंपनी ने पूरी तरह से ‘विकास’ पर ध्यान केंद्रित किया है।ह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।