PIDILITE INDUSTRIES LTD Q3 Results: फेविकॉल बनाने वाली कंपनी पेडीलाइट ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. भारत की सबसे बड़ी एडहेसिव और सीलेंट निर्माता कंपनी का दिसंबर तिमाही में कुल बिक्री 9% बढ़कर 3,357 करोड़ रुपये हो गई है. यह वृद्धि पिडिलाइट यूएसए और पुल्विटेक ब्राजील को छोड़कर की गई है. इसके अलावा कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर नौ फीसदी बढ़ा है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 5 अंकों से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ है.
PIDILITE Q3 Results: 557 करोड़ रुपए रहा मुनाफा
पेडीलाइट की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 557 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले 9% ज़्यादा है. पिछले नौ महीनों में कुल PAT 1,669 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के इन्हीं नौ महीनों की तुलना में 16% ज़्यादा है. आलोच्य तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 3129.99 करोड़ रुपए से बढ़कर 3368.91 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कुल आय 3166.97 करोड़ रुपए से बढ़कर 3424.69 करोड़ रुपए हो गई है.
PIDILITE Q3 Results: तीसरी तिमाही में 8% बढ़ा कामकाजी मुनाफा
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में पेडीलाइट का कामकाजी मुनाफा 8% बढ़कर 798 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नौ महीनों का EBITDA 12% बढ़कर 2,380 करोड़ रुपये हो गया. नौ महीनों की कुल बिक्रीपिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7% बढ़कर 9,964 करोड़ रुपये रही. यह आंकड़ा भी पिडिलाइट यूएसए और पुल्विटेक ब्राजील को शामिल नहीं करता है. कंपनी को उम्मीद है कि अच्छे मानसून और बढ़ती निर्माण गतिविधियों के कारण आने वाले समय में मांग में सुधार होगा.
PIDILITE Q3 Results: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
पेडीलाइट इंडिया का शेयर BSE पर बुधवार को 5.20 अंक या 0.19% की तेजी के साथ 2754.20 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.01 % या 0.30 अंकों की बढ़त के साथ 2,750 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 3,415 रुपए और 52 वीक लो 2,488.10 रुपए है. पिछले छह महीने में 12.71% अंकों की गिरावट के साथ 2,750 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 9.01% का रिटर्न दिया है. पेडीलाइट का मार्केट कैप 1.40 लाख करोड़ रुपए है.