रिलायंस समेत कई आईटी कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर चुकी हैं। इनमें कुछ के रिजल्ट उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं जबकि कुछ कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीद से कमजोर रहे हैं। बाजार के जानकारों ने भारतीय उद्योग जगत के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे नरम रहने का अनुमान जताया है। साथ ही बैंकों के लिए एक और नरम तिमाही रहने का अनुमान लगाया है।
आज इन कंपनियों के आएंगे Q3 नतीजे, चेक करें लिस्ट
आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट
आशीर्वाद कैपिटल
बेसिल फार्मा
साइएंट डीएलएम
डालमिया भारत
ईम्को एलेकॉन (इंडिया)
यूरेका इंडस्ट्रीज लिमिटेड
हाई एनर्जी बैटरीज (इंडिया)
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज
इंड बैंक हाउसिंग
इंडिया सीमेंट्स
इंडियामार्ट इंटरमेश
इंडोको रेमेडीज
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
केईआई इंडस्ट्रीज
केन फाइनेंशियल सर्विसेज
मनोरमा इंडस्ट्रीज
नेक्सस सर्जिकल एंड मेडिकेयर
ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज
पीएमसी फिनकॉर्प लिमिटेड
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस
प्राइम सिक्योरिटीज
रोसारी बायोटेक
एसआई कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज
साउथ इंडियन बैंक
स्वस्ति विनायक आर्ट एंड हेरिटेज कॉर्पोरेशन
तानला प्लेटफॉर्म
टाटा टेक्नोलॉजीज
यूको बैंक
वीबी देसाई फाइनेंशियल सर्विसेज
सनमित्रा कमर्शियल
जोमैटो और पेटीएम का मुनाफा घटा
ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 57 फीसदी घटकर 59 करोड़ रुपये रहा गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 138 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 176 करोड़ रुपये मुकाबले कंपनी के शुद्ध लाभ में 66.5 फीसदी गिरावट आई है।
फिनटेक कंपनी Paytm (वन97 कम्युनिकेशंस) का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड घाटा घटकर 208.3 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 219.8 करोड़ रुपये था। हालांकि, Paytm का रेवेन्यू 36 फीसदी की गिरावट के साथ 1,828 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया। यह Q3FY24 में यह 2,851 करोड़ रुपये था। कंपनी की अन्य स्रोतों से इनकम 149 करोड़ (YoY) रुपये से बढ़कर 189 करोड़ रुपये हो गई