Wipro Stock Price: IT कंपनी विप्रो के शेयरों में 20 जनवरी को 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी और बीएसई पर कीमत 305.35 रुपये के हाई तक चली गई। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी के नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे हैं। कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन के दिसंबर तिमाही में 3 वर्षों के हाई पर पहुंचने से ब्रोकरेज फर्मों की पॉजिटिव राय सामने आई है और कुछ ने विप्रो के लिए अपने अनुमानों को अपग्रेड कर दिया है। इसके चलते शेयर में खरीद बढ़ी।
विप्रो का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24.4 प्रतिशत बढ़कर करीब 3,354 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 0.5 प्रतिशत बढ़कर करीब 22,319 करोड़ रुपये रहा। आगामी जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए विप्रो को आईटी सेवा कारोबार से 2,60.2 करोड़ डॉलर से लेकर 2,65.5 करोड़ डॉलर के बीच रेवेन्यू हासिल का अनुमान है। विप्रो को ऑपरेशनल एफिशिएंसी और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन से फायदा मिला, जिससे इसका EBIT मार्जिन 17.5 प्रतिशत तक बढ़ गया। यह 3 वर्षों का हाई है।
ब्रोकरेजेस को अब Wipro शेयर से क्या उम्मीद
विप्रो का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर ने एक साल में 25 प्रतिशत तेजी देखी है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने दिसंबर तिमाही में विप्रो की आय में सभी पैरामीटर्स पर बढ़त की सराहना की, खासकर मार्जिन के मोर्चे पर। इस कारण नोमुरा ने 340 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक पर अपनी ‘बाय’ कॉल को बरकरार रखा है। इसके अलावा फर्म ने विप्रो के लिए अपने FY25-27 अर्निंग्स-प्रति-स्टॉक अनुमानों को 2-5 प्रतिशत तक बढ़ा दिया।
मैक्वेरी के लिए भी विप्रो का मार्जिन एक पॉजिटिव सरप्राइज रहा। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 330 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हाल ही में स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग में अपग्रेड किया था और 350 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। नुवामा ने विप्रो के लिए अपने FY25 और FY26 के अनुमानों को क्रमशः 5 प्रतिशत और 2 प्रतिशत तक अपग्रेड किया है। दूसरी ओर ब्रोकरेज सिटी ने स्टॉक के लिए ‘सेल’ कॉल बरकरार रखते हुए 280 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।