PSU Bank Stock: इंडियन ओवरसीज बैंक ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21% उछाल के साथ 874 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 16% उछाल के साथ 2789 करोड़ रुपए रही. बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. अच्छे रिजल्ट के बाद शेयर में 5% से अधिक तेजी है और यह शेयर 53 रुपए (Indian Overseas Bank Share Price) पर कारोबार कर रहा है.
Indian Overseas Bank Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर इंडियन ओवरसीज बैंक का नेट प्रॉफिट 873.66 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 722.456 करोड़ रुपए और सितंबर तिमाही में 777.16 करोड़ रुपए था. नेट इंटरेस्ट इनकम 2789 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 27% उछाल के साथ 2266 करोड़ रुपए रहा. हर शेयर पर कमाई 46 पैसे रही जो एक साल पहले समान तिमाही में 38 पैसे और सितंबर तिमाही में 42 पैसे थी. ऑपरेटिंग मार्जिन 26.95% रहा और नेट प्रॉफिट मार्जिन 10.39% रहा.
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो इसमें सुधार आया है. बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.55% है जो सितंबर तिमाही में 2.72% और एक साल पहले समान तिमाही में 3.90% था. बैंक का नेट एनपीए 0.42% है जो सितंबर तिमाही में 0.47% और एक साल पहले समान तिमाही में 0.62% था. प्रोविजनिंग की बात करें तो 1029 करोड़ रुपए की की गई है जो सितंबर तिमाही में 1146 करोड़ रुपए थी. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 0.93% रहा जो सितंबर तिमाही में 0.82% और एक साल पहले समान तिमाही में 0.86% था.
डिपॉजिट और एडवांस ग्रोथ कैसा रहा?
बैंक का डिपॉजिट करीब 7% ग्रोथ के साथ 305121 करोड़ रुपए रहा. लोन ग्रोथ की बात करें तो यह करीब 9% ग्रोथ के साथ 232506 करोड़ रुपए रहा. बैंक का टोटल असेट्स 386415 करोड़ रुपए रहा.