L&T Finance Q3 results: एलएंडटी फाइनेंस ने आज 20 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.2 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 626.40 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं, पिछली सितंबर तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 10 फीसदी की गिरावट आई है।
कंपनी के शेयरों में आज 1.26 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 144.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
दिसंबर तिमाही में कंपनी की इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 3806.38 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3306.30 करोड़ रुपये थी। वहीं, पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 3654.41 करोड़ रुपये था।