30 शेयरों वाला, BSE सेंसेक्स 454.11 अंक यानी 0.59% की बढ़त लेकर 77,073.44 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 77,318.94 और 76,584.84 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ 50 शेयरों पर आधारित NSE निफ्टी-50 141.55 अंक यानी 0.61% की बढ़त लेकर 23,344.75 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,391.10 और 23,170.65 के रेंज में कारोबार हुआ।
Sensex के टॉप गेनर्स
सेंसेंक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। कोटक बैंक, बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व, NTPC और SBI सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, ICICI, L&T, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक और रिलायंस के शेयर भी लाभ में रहे।
Sensex के टॉप लूजर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, TCS, M&M और मारुति सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, टाटा मोटर्स, ITC, सन फार्मा, HUL, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।
रिलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के SVP, रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, “सप्ताह की शुरुआत बाजार ने सकारात्मक संकेतों के साथ की, जिसमें मिश्रित संकेतों के बीच आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। सपाट शुरुआत के बाद, बैंकिंग सेक्टर के हैवीवेट शेयरों की मजबूती ने पहले सत्र में इंडेक्स को ऊपर ले जाने में मदद की, जिसके बाद बाजार सीमित दायरे में चलता रहा। सेक्टोरल रुझान मिश्रित रहे, जहां बैंकिंग और मेटल सेक्टर ने उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की, वहीं ऑटो और FMCG सेक्टर में मामूली गिरावट देखने को मिली। बेंचमार्क की तरह, व्यापक सूचकांकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 0.8% से 1% तक की बढ़त दर्ज की।”
उन्होंने कहा कि बाजार हालिया गिरावट के बाद स्थिर होता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि मौजूदा कमाई का मौसम निवेशकों को सक्रिय बनाए हुए है। इसके अलावा, बजट से जुड़ी थीम्स पर चुनिंदा खरीदारी का रुझान दिख रहा है। हाल के दिनों में वैश्विक बाजारों के साथ तालमेल कम रहा है, लेकिन ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के बाद होने वाले घटनाक्रमों पर बाजार की नजर रहेगी। ऐसे माहौल में, हम आक्रामक पोजीशन लेने में सावधानी बरतने और अधिक स्पष्टता का इंतजार करने की सलाह देते हैं।
ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर
एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त में रहे जबकि सियोल गिरावट लेकर बंद हुआ। यूरोप के बाजार ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुए।
पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 423.49 अंक यानी 0.55% की गिरावट लेकर 76,619.33 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 108.60 अंक यानी 0.47 अंक गिरकर 23,203.20 अंक पर बंद हुआ।